अक्षय कुमार ने अपने अब तक के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'सम्राट पृथ्वीराज' सोलो एक्टर के तौर पर उनकी सबसे महंगी फिल्म रही है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए था। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ था।
3 जून 2022 को रिलीज हुई 'सम्राट पृथ्वीराज' ने भारत में 68.05 करोड़ का नेट और वर्ल्डवाइड 90.32 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म में मानुषी छिल्लर, सोनू सूद की भी अहम् भूमिका थी।
'सम्राट पृथ्वीराज' के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब यह बिग बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर हुई तो अक्षय कुमार रो पड़े थे।
डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मुकेश खन्ना से बातचीत में कहा, "अक्षय सबसे सफल एक्टर हैं और मैं मुंह पर उनकी आलोचना कर रहा था। बावजूद इसके हमारे रिश्ते में कोई तनाव नहीं है।"
डॉ. द्विवेदी ने बताया कि लोग फिल्म को लेकर पहले ही मन बना चुके थे। उनके मुताबिक़, उन्हें अक्षय और मानुषी की उम्र के अंतर, अक्षय की नकली मूछों और अक्षय की कद काठी को लेकर आपत्ति थी।
डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने फिल्म को लेकर आईं ऑडियंस की आपत्तियों को सही माना। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं मानता हूं कि ज्यादातर आपत्तियां सही भी थीं।"