ऋतिक रोशन ने ठुकराई ये 9 फ़िल्में, एक ने तो रिलीज के बाद 2438 करोड़ कमाए
Hindi

ऋतिक रोशन ने ठुकराई ये 9 फ़िल्में, एक ने तो रिलीज के बाद 2438 करोड़ कमाए

ब्लॉकबस्टर 'लगान' (2001)
Hindi

ब्लॉकबस्टर 'लगान' (2001)

डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ऋतिक रोशन को 'लगान' ऑफर की थी, जो उन्होंने ठुकरा दी और यह आमिर खान को मिल गई। 'लगान' ने वर्ल्डवाइड 58 करोड़ रुपए कमाए और ब्लॉकबस्टर रही।

Image credits: Social Media
हिट 'मैं हूं ना' (2004)
Hindi

हिट 'मैं हूं ना' (2004)

फराह खान ने शाहरुख़ खान स्टारर 'मैं हूं ना' ऋतिक को ऑफर की थी, लेकिन उनके मना करने के बाद यह रोल जायद खान को मिल गया। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 70.27 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
स्वदेश (2004)
Hindi

स्वदेश (2004)

'लगान' के बाद आशुतोष गोवारिकर ऋतिक रोशन के पास 'स्वदेश' लेकर भी गए थे। लेकिन वे नहीं मानें और यह सहरुख खान के हाथ लग गई। वर्ल्डवाइड 33.98 करोड़ कमाकर यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

एवरेज 'दिल चाहता है' (2005)

फरहान अख्तर ने 'दिल चाहता है' ऋतिक रोशन को ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने मना किया तो अक्षय खन्ना को यह रोल मिल गया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 34.28 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

हिट 'रंग दे बसंती' (2006)

राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ऋतिक रोशन को आमिर खान स्टारर 'रंग दे बसंती' के लिए अप्रोच किया था। वर्ल्डवाइड 96.47 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म में सिद्धार्थ ने ऋतिक को रिप्लेस किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

पिंक पैंथर 2 (2009)

2009 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'पिंक पैंथर 2' ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से इनकार कर दिया। फिल्म में ऐश्वर्या राय की भी अहम् भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी 'बाहुबली' (2015-2017)

एसएस राजामौली ने 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी में प्रभास वाला रोल ऋतिक रोशन को ऑफर किया था। फिल्म के दोनों पार्ट्स ने मिलकर वर्ल्डवाइड 2438 (650+1788) करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

सत्ते पे सत्ता रीमेक

ठंडे बस्ते में गई इस फिल्म के डायरेक्शन फराह खान करने वाली थीं। ऋतिक रोशन ने यह फिल्म साइन कर ली थी। लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से वे इससे बाहर हो गए।

Image credits: Social Media
Hindi

शुद्धि

करन जौहर ऋतिक रोशन और करीना कपूर को लीड रोल में लेकर 'शुद्धि' बनाने वाले थे। लेकिन ऋतिक ने यह फिल्म छोड़ी और बाद में करीना कपूर भी इससे बाहर हो गईं। फिल्म ठंडे बस्ते में जा चुकी है।

Image credits: Social Media

उदयपुर की इस होटल में आमिर की बेटी का वेडिंग डिनर, 1 रोटी की कीमत इतनी

2024 की इस धांसू फिल्म में दिखेंगे Salman Khan और Sunny Deol

इतने बजे दुल्हनिया बनेगी आमिर खान की बेटी, जानें FULL वेडिंग डिटेल

इतना आलीशान है Hrithik Roshan का 100 CR का घर, चौंका देगी Net Worth