Hindi

कौन है वह एक्टर, जो शाहरुख़-सलमान से ज्यादा HIT देकर भी सुपरस्टार नहीं

Hindi

हिट एक्टर, जिसे नहीं मिला सुपरस्टार का तमगा

बॉलीवुड में एक ऐसा एक्टर है, जिसने शाहरुख़ खान, सलमान खान और राजेश खन्ना से भी ज्यादा हिट फ़िल्में दीं। लेकिन कभी उसे सुपरस्टार का तमगा नहीं दिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौन है सबसे ज्यादा हिट देने वाला ये दूसरा स्टार?

हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं, वे हैं मिथुन चक्रवर्ती। उन्होंने 70 के दशक में फिल्म 'मृगया' से फिल्मों में डेब्यू किया और इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन चक्रवर्ती ने बॉक्स ऑफिस पर 51 हिट फ़िल्में दीं

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में 270 फिल्मों में काम किया। इनमें से 51 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। तीन इनमें ब्लॉकबस्टर भी शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान, सलमान खान ने भी इतनी हिट नहीं दीं

अमिताभ बच्चन के बाद मिथुन  सबसे ज्यादा हिट फिल्म देने वाले दूसरे स्टार हैं। उनके बाद राजेश खन्ना (42 हिट), अक्षय कुमार (39 हिट), सलमान खान (38 हिट) और शाहरुख़ खान (34 हिट) आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्यों सुपरस्टार के तमगे से चुके मिथुन चक्रवर्ती

दरअसल, राजेश खन्ना, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान, सलमान खान ने मिथुन के मुकाबले कम फ़िल्में की है। इसके चलते उनका सक्सेस रेट ज्यादा है। शायद यही वजह है मिथुन सुपरस्टार के तमगे से चूक गए।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत की पली 100 करोड़ी फिल्म मिथुन चक्रवर्ती की

मिथुन चक्रवर्ती ने भारत में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी। उनकी फिल्म 'डिस्को डांसर' ने वर्ल्डवाइड 101 करोड़ से ज्यादा की कमाई 80 के दशक में की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

ओवरसीज में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म मिथुन चक्रवर्ती की

दावा किया जाता है कि 'डिस्को' डांसर के उस वक्त के ओवरसीज कलेक्शन को अगर आज के टिकट रेट के हिसाब से देखें तो यह फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' पर भी भारी पड़ती है।

Image credits: Social Media

देश का सबसे बड़ा स्टार, SRK,अमिताभ, रजनी नहीं, विदेशों में फैन फॉलोइंग

Ira-Nupur ही नहीं बल्कि इन सेलेब्स ने भी की राजस्थान में आलीशान शादी

ये 9 फ़िल्में ठुकराकर पछताते होंगे ऋतिक रोशन, एक ने तो 2438 करोड़ कमाए

उदयपुर की इस होटल में आमिर की बेटी का वेडिंग डिनर, 1 रोटी की कीमत इतनी