Hindi

देश का सबसे बड़ा स्टार, SRK,अमिताभ, रजनी नहीं, विदेशों में फैन फॉलोइंग

Hindi

राजकपूर हैं सबसे सक्सेसफुल स्टारकिड

मुगले- आज़म फेम पृथ्वीराज कपूर के सबसे बड़े बेटे राज कपूर भारत के सबसे सफल स्टारकिड हैं ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राज कपूर ने कम उम्र में हासिल की बड़ी सफलता

राजकपूर 23 साल की उम्र में भारत के सुपरस्टार बन गए थे। 24 साल की उम्र में उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरु कर दी थी । साल 1948 में उन्होंने आग मूवी का डायरेक्शन किया था।

Image credits: IMDb
Hindi

राजकपूर की बरसात, आवारा ने तोड़े कई रिकॉर्ड

राजकपूर की अंदाज़, आवारा और बरसात 50- 60 के दशक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में थीं। इसके बाद राज कपूर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: IMDb
Hindi

राजकपूर ने दी सुपरहिट फिल्में

बतौर एक्टर राजकपूर के नाम पांच ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और 11 हिट फिल्में दर्ज हैं। उन्होंने अलग-अलग समय में तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी हैं।

Image credits: IMDb
Hindi

राजकपूर की विदेशों में भी बड़ी फैन फॉलोइंग

राजकपूर के नाम करीब तीन दशकों तक विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड भी है। रूस में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग थी।

Image credits: IMDb
Hindi

राजकपूर ने दी सुपरहिट फिल्में

राजकपूर ने साल 1948-85 तक, उन्होंने आरके फिल्म्स बैनर के तहत 16 फिल्मों का प्रोडक्शन किया, जिनमें से 10 सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर थीं ।

Image credits: social media
Hindi

Raj Kapoor की दो बड़ी फिल्में हुईं फ्लॉप

राज कपूर की दो फिल्में आग और मेरा नाम जोकर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं थीं। हालांकि बाद में ये फिल्में भी दर्शकों की फेवरेट मूवी बन गईं।

Image credits: IMDb
Hindi

राज कपूर की पॉप्युलैरिटी ने भाइयों को बनाया स्टार

पृथ्वीराज कपूर शानदार एक्टर थे, लेकिन पिता से ज्यादा सक्सेसफुल राज कपूर थे। उनकी सफलता ने भाइयों शम्मी और शशि ( Shammi and Shashi Kapoor) को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया ।

Image credits: social media
Hindi

राजकपूर ने यंग कपल को लेकर बनाई थी बॉबी

राजकपूर ने खुद को कर्ज से उबारने के लिए  बॉबी जैसी फिल्में बनाईं थी। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी । इसमें उन्होंने बेटे ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया को लॉन्च किया था । 

Image Credits: social media