'12वीं फेल' की IRS श्रद्धा जोशी मेधा शंकर, Real Life में इतनी पढ़ी-लिखी
Hindi

'12वीं फेल' की IRS श्रद्धा जोशी मेधा शंकर, Real Life में इतनी पढ़ी-लिखी

'12वीं फेल' से नेशनल क्रश बनी मेधा शंकर
Hindi

'12वीं फेल' से नेशनल क्रश बनी मेधा शंकर

एक्ट्रेस मेधा शंकर फिल्म '12वीं फेल' में मुख्य भूमिका निभाकर नेशनल क्रश बन गई हैं। लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक हैं।

Image credits: Instagram
'12वीं फेल' में क्या है मेधा शंकर का किरदार
Hindi

'12वीं फेल' में क्या है मेधा शंकर का किरदार

'12वीं फेल' में मेधा शंकर ने आईपीएस मनोज शर्मा (विक्रांत मैसी) की पत्नी आईआरएस श्रद्धा जोशी का रोल निभाया है, जिनका उनकी सफलता में महत्वपूर्ण रोल होता है।

Image credits: Instagram
असल लाइफ में मेधा शंकर कितनी पढ़ी लिखी हैं?
Hindi

असल लाइफ में मेधा शंकर कितनी पढ़ी लिखी हैं?

फिल्म देखने के बाद सभी के मन में सवाल है कि आईआरएस श्रद्धा जोशी का रोल निभाने वाली मेधा शंकर खुद असल लाइफ में कितनी पढ़ी लिखी हैं?

Image credits: Instagram
Hindi

नोएडा के स्कूल से की मेधा शंकर ने स्कूलिंग?

मेधा का जन्म नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुआ। उनके पिता अभय शंकर बिजेसमैन मैन और मां रचना राज शंकर कोरियोग्राफर हैं। मेधा ने नोएडा के विद्या भारती पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग कंप्लीट की।

Image credits: Instagram
Hindi

मेधा शंकर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया

मेधा शंकर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स से ग्रैजुएशन किया। उन्होंने दिल्ली के ही नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री ली है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेधा शंकर ने क्लासिक म्यूजिक भी सीखा है

मेधा शंकर ने क्लासिक म्यूजिक की फॉर्मल ट्रेनिंग भी ली है। उन्होंने '12वीं फेल' के गाने 'बोलो ना' में आवाज़ भी दी है। सोशल मीडिया पर भी उनकी गायकी के वीडियो देखे जा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों और टीवी शोज में भी नजर आईं मेधा शंकर

मेधा शंकर को फिल्म 'शादिस्तान' (2021) और टीवी शोज 'बीचम हाउस' (ब्रिटिश) और 'दिल बेक़रार' में भी देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram

अक्षय कुमार की सबसे महंगी फिल्म, जिसके डिजास्टर होने पर वो खूब रोए थे

कौन है वह एक्टर, जो शाहरुख़-सलमान से ज्यादा HIT देकर भी सुपरस्टार नहीं

देश का सबसे बड़ा स्टार, SRK,अमिताभ, रजनी नहीं, विदेशों में फैन फॉलोइंग

Ira-Nupur ही नहीं बल्कि इन सेलेब्स ने भी की राजस्थान में आलीशान शादी