Hindi

29 साल के यूट्यूबर ने खरीदा 11 करोड़ का बंगला, कभी कमाता था सिर्फ ₹5000

Hindi

भुवन बाम ने खरीदा नया घर

मशहूर यूट्यूबर बुवन बाम ने दिल्ली में नया घर खरीदा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह घर उन्होंने साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलास फेज 3 में खरीदा है।

Image credits: Instagram
Hindi

कितने का है भुवन बाम का नया घर?

रियल एस्टेट एजेंसी CRE मैट्रिक्स के मुताबिक़, भुवन बाम ने जो घर खरीदा है, उसकी कीमत तकरीबन 11 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

भुवन बाम ने कब किया प्रॉपर्टी का सौदा

बताया जा रहा है कि भुवन बाम के नाम पर इस प्रॉपर्टी का सौदा 7 अगस्त 2023 को किया। इस सौदे के लिए भुवन ने 77 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

कितने वर्गफीट में फैला है भुवन बाम का नया घर?

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक़,ग्रेटर कैलाश फेज 3 में स्थित भुवन बाम का घर लगभग 207.41 वर्गमीटर या 2233 वर्गफीट में फैला हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

इसी महीने 30 साल के होंगे भुवन बाम

भुवन बाम इसी महीने अपना 30वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। उनका जन्म 22 जनवरी 1994 को वड़ोदरा गुजरात के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रगल से भरा भुवन बाम का करियर

बुवन बाम का असली नाम भुवन अविन्द्र शंकर बाम है। बताया जाता है कि गायकी के शौक चलते वे छोटे-मोटे रेस्टोरेंट में गाने गाते थे और उन्हें बमुश्किल 5 हजार रुपए प्रति महीने मिला करते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

122 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं भुवन बाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, भुवन बाम आज की तारीख में लगभग 15 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं, जो भारतीय रुपयों में लगभग 122 करोड़ रुपए होते हैं। वे भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन वेब सीरीज में नज़र आए भुवन बाम

भुवन बाम 'TVF's Bachelors', 'ढिंडोरा', और 'ताज़ा खबर' जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। वे टीवी पर रियलिटी शो 'MTV अनप्लग्ड' में भी दिखाई दे चुके है।

Image credits: Instagram

कौन थी यह 24 साल की पोर्न स्टार, जिसकी लाश घर में पड़ी मिली

करोड़पति हैं RAMAYAN के राम, जानें अरुण गोविल से जुड़े 9 UNKNOWN FACT

3 दिन में 10 फिल्मों का धमाल, 7 में होगा महाक्लैश, 2 छोड़ चुकी मैदान

RAMAYAN की सीता दीपिका चिखलिया ने शेयर की ऐसी फोटो, देखते ही उड़े होश