57 साल के सलमान खान के जिम लुक ने मचाया कोहराम, 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज के पहले दिखाया दमदार अंदाज

सलमान खान ने अपने सिर पर एक व्हाइट टॉवल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थे। उन्होंने इस पिक के साथ फिल्म की रिलीज की तारीख और कैप्शन "21 अप्रैल #KBKJ।" दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान ने अब से कुछ समय पहले जिम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने अपनी थाई कट्स फ्लान्ट किए हैं। इस समय अपनी बुलेट प्रूफ निसान एसयूवी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। लॉरेंस गिरोह की धमकी के बाद दबंग खान ने कई सेफ्टी फीचर्स से लैस निसान एसयूवी को इम्पोर्ट कराया है। वहीं सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज़ के लिए तैयार है । ईद के मौके पर ये मूवी 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

 सलमान खान ने जिम से शेयर की तस्वीर

Latest Videos

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है । इससे पहले एक्टर ने जिम से कसरत की तस्वीर शेयर की है । किसी का भाई किसी की जान की रिलीज़ के पहले सलमान खान का ये लुक देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं।

सलमान खान ने अपने सिर पर एक व्हाइट टॉवल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थे। उन्होंने इस पिक के साथ फिल्म की रिलीज की तारीख और कैप्शन "21 अप्रैल #KBKJ।" दिया है।

बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट और सिंगर अब्दु रोज़िक, जिन्होंने किसी का भाई किसी की जान में कैमियो किया है। उन्होंने इस पर रिएक्ट करते लिखा, "आयरन मैन (बाइसेप्स और ब्लू हार्ट इमोजीस) एक दिन मैं भी ऐसा बनूंगा इंशाअल्लाह ।"

KBKJ की स्टार कास्ट

किसी का भाई किसी की जान ( Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ) में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला और भाग्यश्री ( Venkatesh Daggubati, Pooja Hegde, Jagapathi Babu, Jassie Gill, Raghav Juyal, Siddharth Nigam, Bhumika Chawla, Bhagyashree. Shehnaaz Gill, Palak Tiwari ) ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। सलमान की मां सलमा खान द्वारा निर्मित होम प्रोडक्शन के साथ शहनाज गिल और पलक तिवारी इस मूवी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। आरआरआर स्टार राम चरण इसके एक गाने येंतम्मा में कैमियो कर रहे हैं ।

हाल ही में, सलमान खान ने एक इवेंट में ऐलान किया है कि वे आगामी फिल्मफेयर पुरस्कारों को होस्ट करेंगे। इस दौरान सलमान ने शाहरुख, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार की उम्र के बारे में कहा था कि हम सभी पूरी एनर्जी से काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने नई जनरेशन को अपनी तरफ से चेलेंज दिया है।

सलमान खान का वर्क फ्रंट

सलमान के पास यश राज फिल्म की टाइगर 3 भी है जिसमें कैटरीना कैफ इस साल के अंत में रिलीज़ के लिए तैयार हैं। वहीं ये अफवाह भी है कि इसमें शाहरुख खान का कैमियो होगा ।

ये भी पढ़ें -

Gumraah Review : मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है 'गुमराह', आदित्य रॉय कपूर के दोहरे किरदार में से किसने की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
Live Report: 45 करोड़ की भीड़, 1 लाख से ज्यादा बैरिकेडिंग, महाकुंभ 2025 को लेकर की गई खास तैयारी