चेहरे पर 67 कांच के टुकड़े, एक आंख आज भी छोटी...महिमा चौधरी की दर्दनाक कहानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस महीमा चौधरी ने फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग के दौरान हुए एक सड़क हादसे के बारे में खुलासा किया है. हादसे के बाद महीमा ने अपने को-स्टार अजय देवगन और डायरेक्टर प्रकाश झा से यह बात छिपाने की गुहार लगाई थी, क्योंकि…।

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी अपनी कमबैक फिल्म 'द सिग्नेचर' की तैयारियों में जुटी हैं. इस फिल्म के साथ वह 8 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं. इसी बीच 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग के दौरान हुए एक सड़क हादसे को लेकर महिमा का खुलासा वायरल हो रहा है. इस हादसे के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया।

'दिल क्या करे' फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन महिमा लोकेशन पर जा रही थीं, तभी उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं.  एक्ट्रेस के चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले गए थे. उन्होंने बताया- हादसे के बाद उन्होंने अपने को-स्टार अजय देवगन और डायरेक्टर प्रकाश झा से यह बात छिपाने की गुहार लगाई थी, क्योंकि उन्हें डर था कि ऐसा न करने पर फिल्म इंडस्ट्री उन्हें बैन कर देगी.

Latest Videos

"जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था, तो मुझे नहीं पता था कि मेरे चेहरे पर कितने कट लगे हैं." महिमा ने याद करते हुए कहा. "मैंने प्रकाश जी से कहा था कि डॉक्टर्स मुझे चेक कर लें, उसके बाद हम शूट कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं, अभी रुक जाओ. फिर एक दिन मैंने बाथरूम के शीशे में खुद को देखा. अपने चेहरे को देखकर मुझे अहसास हुआ कि मेरा चेहरा कितना खराब हो गया है. फिर मैंने अजय और प्रकाश जी से कहा कि प्लीज, मेरे साथ जो हुआ है, वो किसी को मत बताना. मैंने उनसे कहा कि यह मेरे करियर को प्रभावित करेगा. फिल्म इंडस्ट्री में किसी को भी उन्होंने यह बात नहीं बताई और 20 साल बाद जब मैंने यह कहानी शेयर की तो लोगों को इसके बारे में पता चला."

"मैं उस समय बहुत छोटी थी, इसलिए वह समय बहुत मुश्किल था. अजय ने मुझे बार-बार समझाया कि सर्जरी के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन मैंने उनकी एक न सुनी. मैंने करियर के दूसरे विकल्पों के बारे में सोचना शुरू कर दिया था. मेरी एक आंख आज भी दूसरी आंख से छोटी है. तब से लेकर आज तक जब भी मैं कैमरे का सामना करती हूं तो मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि किसी न किसी एंगल से अपने चेहरे को छिपा लूं."

विदेश से की थी शुरुआत
महिमा का करियर 1997 से 2002 तक शानदार रहा. इस दौरान उन्होंने 'पारदेश', 'दाग: द फायर', 'धड़कन', 'कुरुक्षेत्र' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि, इसके बाद उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं और 2006 के बाद वह पर्दे से गायब हो गईं. 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी करने वाली महिमा ने 2007 में एक बेटी को जन्म दिया. लगभग 4 साल बाद महीमा और बॉबी अलग हो गए. 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?