12th Fail देखने की 7 बड़ी वजह, विक्रांत मैसी क्या Box Office पर करेंगे हल्ला बोल

12th Fail के ट्रेलर में विक्रांत मैसी लीड कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं । इसमें चंबल के एक छोटे से गांव से दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के स्ट्रगल को दिखाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,7 big reasons to watch 12th Fail movie । फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ( Vidhu Vinod Chopra ) डायरेक्टर के तौर पर वापसी कर रहे हैं । और उनकी अगली निर्देशित फिल्म, 12th Fail का ट्रेलर 3 अक्टूबर को रिलीज़ हुआ है । विनोद के अपनी फिल्मों से एक बेहतरीन मैसेज देते हुए नज़र आएंगे। अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया है।

12th Fail के ट्रेलर में विक्रांत मैसी लीड कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं । इसमें चंबल के एक छोटे से गांव से दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के स्ट्रगल को दिखाया है। इस मूवी के कलाकारों की टोली भी बहुत दिलचस्प है और दमदार संवाद ट्रेलर की जान हैं। 

Latest Videos

 

विधु विनोद चोपड़ा ने बताई फिल्म मेकिंग के दौरान के एक्सपीरिएंस

फिल्म के बारे में बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, "आज के समय में, मैं उम्मीद की एक कहानी, कभी हार न मानने की कहानी बताना चाहता था। 12वीं फेल यह सब और उससे भी ज्यादा है। मैं हंसा हूं, रोया हूं, गाया हूं और किया है।" इस फिल्म को बनाने में आनंद आया। मुझे सच में विश्वास है कि जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आएगी तो लोगों का जुड़ाव देखने को मिलेगा।''

गांवों से आईपीएस और आईएएस परीक्षाओं की तैयारी करने आने वाले अधिकांश लोगों के पास बहुत कम पैसा और सामान होता है, हालांकि वे फिर भी अपने लिए एक रास्ता चुनते हैं। 12वीं फेल के सभी सीन कुछ लोगों को ज़मीन से उठकर सरकारी अधिकारी बनने की इच्छाशक्ति के इर्द-गिर्द घूमते हैं।

फिल्म के डायलॉग ने दर्शकों को किया प्रभावित

ट्रेलर में कुछ बहुत ही जोरदार डायलॉग हैं, जैसे, “अपनी सीट और वर्दी के कारण लोगों को आपका सम्मान न करने दें। बल्कि उन्हें अपना सम्मान दिलाएं ताकि वे खुद सीट और वर्दी का सम्मान करें।”

ऐसा ही एक और डायलॉग है: “ये लोग जो आईपीएस की तैयारी करने आते हैं, मवेशियों के झुंड की तरह आते हैं। उनके पास कुछ भी नहीं है और वे छोटी, गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि वे कुछ लेकर नहीं आते, उनमें इच्छाशक्ति और जोश है, यह अटूट है।”

12th Fail देखने की 7 वजह- 
* विधु विनोद चोपड़ा की डायरेक्शन में वापसी 
* यंग जनरेशन के स्ट्रगल पर बेस्ड है मूवी
* हर घर की कहानी कहती है मूवी
*विक्रांत मैसी और दूसरे कलाकारों की ज़बरदस्त एक्टिंग
* दमदार डायलॉग ने जीता दर्शकों का दिल
* ट्रू स्टोरी पर बेस्ड है मूवी 
* ट्रेलर से नज़रें नहीं हटा पाए दर्शक       

 

हर सीन दर्शकों को झकझोरता है

12वीं फेल अनुराग पाठक के उपन्यास पर बेस्ड है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा का प्रयास करने वाले लाखों छात्रों की रियल लाइफ की कहानी पर बेस्ड है। यह दर्शाता है कि कैसे ये लोग बड़ी संख्या में आते हैं, उनके पास बहुत कम चीजें होती हैं और उनका मजाक उड़ाया जाता है। उन्हें को एनकरेज नहीं करता है। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi