सनी देओल फिर मचाएंगे पाकिस्तान में 'ग़दर'! हो गया देशभक्ति से भरी एक और फिल्म का ऐलान

Published : Oct 03, 2023, 02:26 PM ISTUpdated : Oct 03, 2023, 02:35 PM IST
Jawan Pathaan To Gadar 2 Change Scenario Of Box Office

सार

बतौर निर्माता आमिर खान नई फिल्म 'लाहौर 1947' लेकर आ रहे हैं, जिसमें सनी देओल की मुख्य भूमिका होगी। फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी को सौंपा गया है। मंगलवार को आमिर खान के बैनर ने इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'ग़दर 2' (Sunny Deol Movie Gadar 2) की अपार सफलता के बाद सनी देओल के खाते में एक और देशभक्ति से भरपूर फिल्म आ गई है। इस फिल्म का नाम है 'लाहौर 947' (Lahore 1947 Sunny Deol Movie), जिसका निर्माण आमिर खान (Aamir Khan New Movie) कर रहे हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Productions) की ओर से मंगलवार को इसका आधिकारिक ऐलान उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से किया गया। यह भी साफ़ कर दिया गया है कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi New Movie) इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभालेंगे। अनाउंसमेंट के बाद से ही आमिर खान और सनी देओल दोनों के फैन्स काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। वे पोस्ट के कमेंट बॉक्स में दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

आमिर खान ने किया ‘लाहौर 1947’ का ऐलान

आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से एक पोस्ट जारी की गई है, जिसमें आमिर की ओर से लिखा गया है, "मैं और आमिर खान प्रोडक्शंस की पूरी टीम हमारी नई फिल्म सनी देओल स्टारर और राजकुमार संतोषी निर्देशित 'लाहौर 1947' की घोषणा करते हुए बेहद एक्साइटेड और खुश हैं। बेहद प्रतिभाशाली सनी और अपने पसंदीदा डायरेक्टर राज संतोषी के साथ कोलैबोरेशन के लिए तत्पर हूं। सबसे समृद्ध होने के वादे के साथ हमने यह जर्नी शुरू की है। हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं।"

 

 

आमिर खान-सनी देओल के फैन्स हुए एक्साइटेड

अनाउंसमेंट होते ही सनी देओल और आमिर खान के फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वे अपना एक्साइटमेंट कमेंट बॉक्स में शेयर कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "ऑल द बेस्ट तारा सिंह।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "1000 करोड़ पक्के।" एक यूजर का कमेंट है, "यह इंडिया की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होने जा रही है।" कई इंटरनेट यूजर्स ने लाल हार्ट की इमोजी शेयर कर उन्हें प्यार भेजा है तो कई इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में एक्साइटेड और ऑल द बेस्ट जैसे सेंटेंस लिखकर उनकी हौसला अफजाई की है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के 8 स्टार की रियल एज कितनी, 2 में दो साल का अंतर-एक तो 20 की भी नहीं
Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक