इस डर की वजह से बदल दी गई कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट

Published : Oct 03, 2023, 12:20 PM IST
Merry Christmas

सार

कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को एक बार फिर बदल दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की वजह से खूब सुर्खियों में हैं, क्योंकि इस फिल्म की रिलीज डेट तीसरी बार बदल चुकी है। यह फिल्म पहले 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। बाद में, इसकी तारीख 15 दिसंबर कर दी गई। यह वही दिन है जब सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की 'योद्धा' भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब 3 अक्टूबर को यह घोषणा की गई है कि 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट एक बार फिर बदल दी गई है।

इस दिन रिलीज होगी 'मेरी क्रिसमस'

क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को अब एक नई रिलीज डेट मिल गई है। यह फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर कर लिखा, 'कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति: 'मेरी क्रिसमस' अब एक हफ्ते पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 8 दिसंबर 2023 मेरी क्रिसमस की नई रिलीज डेट है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार एक साथ नजर आएंगे। आपको बता दें 'मेरी क्रिसमस' में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी नजर आएंगे।

 

दिसंबर 2023 में होगा कई बड़ी फिल्मों का क्लैश

वैसे दिसंबर 2023 में फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के अलावा कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जैसे 1 दिसंबर को विक्की कौशल की 'सैम बहादुर', और रणबीर कपूर की 'एनिमल' में भिड़ंत होगी। वहीं, खबर है कि 7 दिसंबर को शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म भी रिलीज होगी। फिर 8 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' आएगी। वहीं 15 दिसंबर को दिशा पाटनी और सिद्धार्ध मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' आएगी। इसके बाद 22 दिसंबर को 'डंकी' और 'सालार' का सबसे बड़ा क्लैश होगा।

और पढ़ें..

श्रीदेवी की मौत के 5 साल बाद बोनी कपूर ने किए चौंकाने वाले खुलासे, बताया कैसे हुई थी एक्ट्रेस की मौत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड