OMG 2 OTT Release Date: जानिए कब और कहां देख सकते हैं अक्षय कुमार की फिल्म

11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'OMG 2' की कहानी एक ऐसे शिव भक्त के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चे को स्कूल से निकाले जाने के बाद स्कूलों में सेक्स एजुकेशन अनिवार्य कराने के लिए संघर्ष करता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. OMG 2 OTT Release Date Out. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। मंगलवार को फिल्म के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OMG 2 On Netflix) ने इस बात की घोषणा की। OTT की ओर से आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया, "हमारे पास आपके लिए अच्छी खबर है। OMG! क्या आप कह सकते हैं कि हम भी एक्साइटेड हैं। OMG 2 8 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर आ रही है।" गौरतलब है कि अमित राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar In OMG 2) ने भगवान शिव के गण का रोल निभाया है, जबकि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi In OMG 2) की भी इसमें अहम भूमिका है।

 

Latest Videos

 

'OMG 2' की OTT रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं अक्षय कुमार

पिछले दिनों अक्षय कुमार ने 'OMG 2' की OTT रिलीज को लेकर बात की थी। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था, “सिनेमाघरों में फिल्म का जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ, उसे देखकर हम रोमांचित हैं। यह कहानी सीमाओं से परे है और दूर तक यात्रा करने की हकदार है। हमें यकीन है कि नेटफ्लिक्स के साथ हम इसे दुनियाभर के सिनेप्रेमियों तक पहुंचाने में सफल होंगे।”

11 अगस्त को सनी देओल की 'ग़दर 2' संग रिलीज हुई थी 'OMG 2'

'OMG 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसका क्लैश सनी देओल स्टारर 'ग़दर 2' के साथ हुआ था। बॉक्स ऑफिस (OMG 2 Box Office Collection) पर 'OMG 2' ने लगभग 150.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरी ओर 'ग़दर 2' (Gadar 2 Box Office Collection) 525 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है और अब भी सिनेमाघरों में चल रही है। खैर, फोकस अगर 'OMG 2' पर ही रखें तो इस फिल्म की कहानी स्कूलों में सेक्स एजुकेशन (Sex Education In Schools) की अनिवार्यता के बारे में है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने एक ऐसे शिव भक्त पिता का रोल निभाया है, जिसके बेटे को स्कूल में मास्टरबेशन करने की वजह से वहां से निकाल दिया जाता है। ऐसे में भगवान शिव अपने गण को उसकी मदद के लिए भेजते हैं। मामला कोर्ट कचहरी में जाता है और कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम (Yami Gautam In OMG 2) की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान की 'जवान' के 9 धांसू रिकॉर्ड, तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts