अनुष्का शर्मा छिपाना चाहती थी बेबी बंप ! प्रेग्नेंसी को लेकर पैपराजी से कर दिया ये वादा

Published : Oct 02, 2023, 11:10 PM ISTUpdated : Oct 03, 2023, 02:20 PM IST
Virat Kohli enjoys date with wife Anushka Sharma

सार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हाल ही में अनुष्का ने पैपराज़ी को खुद की फोटो लेने से रोक दिया ।  विरुष्का खुद दूसरे बच्चे की ऑफीशियल इंफॉर्मेंशन देंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क । विराट कोहली ( Virat Kohli )  और अनुष्का शर्मा  यंग जनरेशन केसबसे बेहतर कपल में गिने जाते हैं । दोनों एक दूसरेके प्रति बहुत केयरिंग हैं।  मीडिया के साथ भी दोनों बहुत फ्रेंडली हैं।  वे बातों को छिपाने में यकीन नहीं रखते हैं।  हाल ही में एक चौंका देने वाली बात समाने आई थी  । कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया  कि विराट कोहली   पर्सनल इश्यू का हवाला देते हुए गुवाहाटी से वापस मुंबई आ गए है। कोहली नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय प्रेक्टिस मैच के लिए मौजूद नहीं थे। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के सबसे प्रमुख खिलाड़ी को ना देख फैंस में नई सुगबुगाहट देखने को मिल रही थी ।

सेकंड बेबी के वेलकम की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। साल 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। इस जोड़े ने 2021 में बेटी वामिका का स्वागत किया था । इसके बाद से ये सेलेब्रिटी कपल बेटी की सेफ्टी और सिक्योरिटी के बहुत पजेसिव दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरे बच्चे के आने के पहले ये कपल तमाम एहतियात बरत रहा है।

विराट और अनुष्का खुद शेयर करेंगे जानकारी

हिंदुस्तान टाइम्स के खबर के मुताबिक, विरुष्का खुद दूसरे बच्चे की ऑफीशियल इंफर्मेंशन देंगे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस कपल ने पैपराज़ी से रिक्वेस्ट की है कि वे उनकी तस्वीरें इस तरह शेयर ना करे। दोनों जल्द ही मीडिया के सामने आकर लोगों को इस बारे में जानकारी देंगे।

विराट कोहली प्रेक्टिस मैच छोड़कर लौटे मुंबई

इन सभी अफवाहों के बीच, 2 अक्टूबर को जब भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वॉर्म-अप मैच के लिए तिरुवनंतपुरम घरेलू हवाई अड्डे पर पहुंची तो विराट मौजूद नहीं थे। कथित तौर पर कोहली ने एक व्यक्तिगत आपात स्थिति के कारण गुवाहाटी से अपना रास्ता बदल लिया और टीम प्रबंधन से मुंबई आने की अनुमति ली। क्रिकबज के मुताबिक, क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया कि कोहली सोमवार को दोबारा टीम से जुड़ेंगे ।

अनुष्का ने आखिर क्यों की तस्वीरें ना लेने की रिक्वेस्ट

अनुष्का को 2 अक्टूबर को बी- टाउन में में देखा गया था। हालांकि उन्होंने पैपराज़ी को उनकी तस्वीरें लेने से मना कर दिया। एक्ट्रेस को अपनी कार में एक ढीली सफेद शर्ट पहने हुए देखा गया था । एक ऑनलाइन वायरल हुए वीडियो में वे पैपराज़ी को उनकी तस्वीरें न लेने का इशारा करती हुई दिखाई दे रही थीं।

 

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का ने 'चकड़ा एक्सप्रेस' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बीच विराट 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप 2023 के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- 

अमिताभ बच्चन की बहू और नातिन ने पेरिस फैशन वीक 2023 में बिखेरा जलवा, Viral Video में देखें ऐश्वर्या राय-नव्या ने कैसे लूटी महफिल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड