
एंटरटेनमेंट डेस्क. मुन्ना भाई (Munna Bhai) सीरीज के लीड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने सोशल मीडिया के जरिए मुन्ना भाई 3 (Munna Bhai 3) की रिलीज को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। फैन्स भी फिल्म को लेकर काफी उत्साह दिखा रहे हैं। हालांकि,अरशद वारसी पहले ही पुष्टि कर चुके है कि मु्न्ना भाई की तीसरी किस्त तब तक नहीं बनेगी जब तक कि निर्देशक राजकुमार हिरानी द्वारा स्क्रिप्ट को अंतिम रूप नहीं दे दिया जाता। दरअसल, मुन्ना भाई 3 की बात संजय दत्त के एक ट्वीट के बाद सामने आई। संजय ने फिल्म प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) को उनकी फिल्म 12वीं फेल के लिए बधाई दी और साथ ही लिखा कि वे मुन्ना भाई 3 का इंतजार कर रहे हैं।
मु्न्ना भाई 3 को लेकर क्या लिखा संजय दत्त ने
बता दें कि संजय दत्त की मुन्ना भाई सीरीज की दोनों फिल्में मुन्ना भाई एमीबीएस और लगे रहे मुन्ना भाई दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इन दोनों फिल्मों के बाद फैन्स इसके अगले पार्ट का इंतजार लंब समय से कर रहे हैं। इसी बीच संजय दत्त के एक ट्वीट ने लोगों का उत्साह बढ़ा दिया है। उन्होंने ट्वीट कर फिल्म प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म 12वीं फेल के लिए बधाई देते हुए लिखा- फिल्म बहुत अच्छी लग रही है सरजी, फिल्म के सफल होने के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, शुभकामनाएं, अब मुन्ना भाई का इंतजार है।
संजय दत्त की पोस्ट पर फैन्स ने किया रिएक्ट
जैसे ही संजय दत्त ने पोस्ट शेयर किया हर तरफ से लाइक्स और कमेंट्स आने लगे। एक फैन ने लिखा- हम सभी मुन्ना भाई का इंतजार कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा- क्या यह मुन्ना भाई 3 की घोषणा का संकेत है। एक ने कमेंट किया- संजू भाई, मैं मुन्ना भाई 3 का कम से कम 12 साल से इंतजार कर रहा हूं, उम्मीद है कि यह एक दिन जरूर बनेगी। एक ने लिखा- आपने उस किरदार को बहुत अच्छा निभाया, यह अब तक का मेरा सबसे पसंदीदा सिनेमाई किरदार है। एक बोला- सर्किट के रूप में अरशद भाई और आपके साथ उनका तालमेल मुझे बहुत पसंद आया।
क्या नहीं बन रही संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई 3
इससे पहले, इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में, अरशद वारसी ने पुष्टि की थी कि मुन्ना भाई 3 नहीं बनेगी। हालांकि, उन्होंने कहा था कि दर्शक इसे देखना चाहते हैं, निर्देशक इसे बनाना चाहते हैं और निर्माता इसे प्रोड्यूस करना चाहते हैं। राजकुमार हिरानी तब तक फिल्म नहीं बनाएंगे जब तक वह स्क्रिप्ट के बारे में निश्चित नहीं हो जाते। अरशद ने यह भी खुलासा किया कि निर्देशक के पास तीन शानदार स्क्रिप्ट हैं लेकिन उनमें कुछ गड़बड़ियां हैं और जब तक वो उन्हें ठीक नहीं कर लेते, वह फिल्म शुरू नहीं करेंगे।
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में उनकी कुछ बेहद दिलचस्प फिल्में रिलीज होने वाली है। इनमें थलपति विजय के साथ पैन-इंडिया फिल्म लियो, अक्षय कुमार और रवीना टंडन स्टारर वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 4 सहित अन्य फिल्में हैं।
ये भी पढ़ें..
ये हैं 1000 करोड़ी फिल्म देने वाले 6 डायरेक्टर, 1 का गजब रिकॉर्ड
खूबसूरती के लिए श्रीदेवी ने कराईं 29 सर्जरी,जवां दिखने खाती थीं ये चीज
9 महीनों में बॉलीवुड ने कमाए 2750 Cr, इन 2 सुपरस्टार्स ने पलटा BO गेम
इस साल BOX OFFIEC पर 5 सबसे बड़े क्लैश, 10 स्टार में होगी तगड़ी टक्कर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।