Hindi

खूबसूरती के लिए श्रीदेवी ने कराईं 29 सर्जरी,जवां दिखने खाती थीं ये चीज

Hindi

बोनी कपूर का श्रीदेवी की मौत को लेकर खुलासा

श्रीदेवी को गुजरे 5 साल हो गए हैं। वहीं, हालिया इंटरव्यू में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने उनकी मौत को लेकर कुछ शॉकिंग खुलासे किए। 

Image credits: instagram
Hindi

नेचुरल नहीं थी श्रीदेवी की डेथ

बोनी कपूर ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि श्रीदेवी की डेथ नेचुरल नहीं थी। मैंने इसके बारे में नहीं बोलने का फैसला किया था क्योंकि जब जांच हुई थी 48 घंटें तक इसके बारे में बात की थी।

Image credits: instagram
Hindi

अक्सर भूखी रहती थी श्रीदेवी

बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी अक्सर भूखी रहती थी। वो हमेशा अच्छी दिखना चाहती थी। शादी के बाद कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की प्रॉब्लम हुई और डॉक्टर कहते थे कि ये लो बीपी की वजह से है।

Image credits: instagram
Hindi

हमेशा सुंदर दिखना चाहती थी श्रीदेवी

श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उम्र के साथ जब उनका चार्म खत्म होने लगा तो उन्होंने खुद को सुंदर दिखाने सर्जरी करवाई।

Image credits: instagram
Hindi

श्रीदेवी ने करवाई थी 29 सर्जरी

श्रीदेवी खुद को जवान दिखाना चाहती थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने करीब 29 प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। कहा जाता है कि एक सर्जरी तो उन्होंने अपनी मौत के कुछ दिनों पहले करवाई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

बिगड़ गया था श्रीदेवी की लिप्स का शेप

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी ट्रीटमेंट के लिए अक्सर साउथ कैरोलिना, अमेरिका जाती थी। खबरों की मानें तो एक सर्जरी से उनके लिप्स का शेप भी बिगड़ गया था।

Image credits: instagram
Hindi

खाना नहीं डायट पिल्स खाती थी श्रीदेवी

कहा जाता है कि डॉक्टरों ने उन्हें डायट पिल्स लेने की सलाह दी थी। इसलिए वे खाने की जगह डायट पिल्स खाती थी। वे कई एंटी एजिंग दवाइयां भी लेती थीं।

Image credits: instagram
Hindi

इस तरह के ट्रीटमेंट करवाए थे श्रीदेवी ने

श्रीदेवी ने सिलिकोन ब्रेस्ट करेक्शन,फेस लिफ्ट अप्स, बोटोक्स एंड ऑक्सी पील,बॉडी टकिंग, लेजर स्किन सर्जरी करवाई थी। उन्होंने टमी के एक्स्ट्रा फैट भी कम करवाया था।

Image credits: instagram

9 महीनों में बॉलीवुड ने कमाए 2750 Cr, इन 2 सुपरस्टार्स ने पलटा BO गेम

शाहरुख़ खान की 'जवान' के 9 धांसू रिकॉर्ड, तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने

5 सबसे भयानक क्लैश, इस साल BOX OFFICE पर 10 सुपरस्टार में तगड़ी भिड़ंत

'तेजस' के 5 धांसू डायलॉग्स, सुनकर ही दुश्मन के छूट जाएंगे छक्के