7. अवॉर्ड्स की बारिश
हम दिल दे चुके सनम ने सिर्फ दिल नहीं जीते, ढेरों पुरस्कार भी अपने नाम किए। फिल्म को 4 नेशनल अवॉर्ड्स मिले जिनमें बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन शामिल हैं। वहीं, 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी झटके जैसे बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर (संजय लीला भंसाली) और बेस्ट एक्ट्रेस (ऐश्वर्या राय) जैसे बड़े सम्मान इस फिल्म की झोली में आए। ये सारे अवॉर्ड्स इस बात का सबूत हैं कि ये फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि सिनेमा का एक जादुई अनुभव है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय लीला भंसाली अब अपनी अगली मेगा फिल्म लव एंड वॉर का निर्देशन करने जा रहे हैं, जिसे अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है।