साल 2023 में रिलीज गुजराती लैंग्वेज में बनी कच्छ एक्सप्रेस का डायरेक्शन वायरल शाह ने किया है। मूवी में दर्शील सफारी के अलावा सीनियर एक्टर रत्ना पाठक शाह, मानसी पारेख, धर्मेंद्र गोहिल लीड रोल में हैं। क्रिटिक्स से इस मूवी को जबरदस्त तारीफें मिली। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस फिल्म ने तीन पुरस्कार जीते थे।