70th National Film Awards: मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की सेरेमनी 8 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होस्ट किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए चुने गए आर्टिस्ट्स को अवॉर्ड प्रदान किए। मिथुन चक्रवर्ती को इस अवसर पर भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड्स सेरेमनी में भाग लेने और अपना अवॉर्ड प्राप्त करने मिथुन चक्रवर्ती विज्ञान भवन पहुंचे। इस दौरान मिथुन दा के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिखाई दिया। मिथुन के अलावा डायरेक्टर सूरज बड़जात्या, कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी, एक्ट्रेस नित्या मेनन और अभिनेता पवन मल्होत्रा समेत कई अन्य सेलेब्स भी सेरेमनी में शामिल होने विज्ञान भवन में मौजूद रहे।

दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पर रिएक्शन देते हुए मीडिया से कहा, "मैं अभी भी इस खबर को पचा नहीं पाया । मैं अभी भी अचंभे में हूं। बहुत-बहुत शुक्रिया। इतने सालों बाद ऐसा लग रहा है कि भगवान मुझे कुछ ब्याज समेत वापस दे रहा है।"

ये हैं 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विजेता

बेस्ट फीचर फिल्म : Aattam (मलयालम)

बेस्ट एक्टर : ऋषभ शेट्टी (कांतारा)

बेस्ट एक्ट्रेस: नित्या मेनन (Thiruchitrambalam) और मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)

बेस्ट डायरेक्टर : सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर : अरिजीत सिंह (केसरिया- ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 : शिवा)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर : बॉम्बे जयश्री (सऊदी वेलाक्का CC.225/2009)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : नीना गुप्ता (ऊंचाई)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : पवन राज मल्होत्रा (फौजा)

बेस्ट डेब्यू : फौजा, प्रमोद कुमार

बेस्ट फीचर फिल्म प्रोवाइडिंग व्होलसम एंटरटेनमेंट : कांतारा (कन्नड़)

बेस्ट तेलुगु फिल्म : कार्तिकेय 2

बेस्ट तमिल फिल्म : पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1

बेस्ट पंजाबी फिल्म - बागी दी धी

बेस्ट उड़िया फिल्म - दमन

बेस्ट असमी फिल्म : Emuthi Puthi

बेस्ट मलयालम फिल्म - सऊदी वेलाक्का CC.225/2009

बेस्ट मराठी फिल्म - वालवी

बेस्ट कन्नड़ फिल्म - केजीएफ: अध्याय 2

बेस्ट हिंदी फिल्म - गुलमोहर

बेस्ट कोरियोग्राफी – तिरुचित्रबलम

बेस्ट लिरिक्स – नौशाद सदर खान ( फौजा)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – प्रीतम (गीत), एआर रहमान (पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1, बैकग्राउंड स्कोर)

बेस्ट मेकअप – अपराजितो

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन – निकी जोशी ( कच्छ एक्सप्रेस)

बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन – अपराजितो

बेस्ट एडिटिंग – आट्टम

बेस्ट साउंड डिज़ाइन – आनंद कृष्णमूर्ति ( पोन्नियिन सेलवन – भाग 1)

बेस्ट स्क्रीनप्ले – आट्टम

बेस्ट डायलॉग्स – गुलमोहर

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – रवि वर्मन (पोन्नियिन सेलवन – भाग 1)

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट : श्रीपत (Malikappuram)

और पढ़ें…

प्रिंसिपल ठेले पर झुकने का कहते और..' जब अमिताभ बच्चन ने किया बचपन का वो खुलासा

Bigg Boss की यह कंटेस्टेंट लड़ चुकी विधानसभा चुनाव, ऐसी हारी कि जमानत भी ना बची

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश