सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के होने जा रहे हैं। 11 अक्टूबर 1942 को उनका जन्म प्रयागराज (उस वक्त इलाहाबाद) में हुआ था। बिग बी ने अपनी शानदार अदाकारी के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना वह रुतबा हासिल किया है, जो शायद ही कभी किसी बॉलीवुड स्टार को मिला हो। आज वे अपनी गंभीरता के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जब बात बचपन की आती है तो वे बेहद शरारती हुआ करते थे और इसके चलते अक्सर स्कूल में उन्हें टीचर्स की मार का सामना भी करना पड़ता था। खुद बिग बी भी अपने बचपन के किस्से कई बार शेयर कर चुके हैं। आइए आपको बताते हैं अमिताभ बच्चन के बचपन का एक ऐसा ही किस्सा...
बचपन में बेहद डरपोंक थे अमिताभ बच्चन!
2020 में जब अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 12' होस्ट कर रहे हैं, तब इसके स्पेशल सेगमेंट कर्मवीर में बोमन ईरानी हॉट सीट पर पहुंचे थे। इसी एपिसोड के दौरान बिग बी ने यह बात स्वीकार की थी कि बचपन में वे बेहद डरपोंक थे। दरअसल, बोमन ने उनसे उनके बचपन के किस्से सुनाने को कहा था। तब अमिताभ ने स्वीकार किया था कि बचपन में ऐसी कई चीजें थीं, जो वे छुप-छुप कर करते थे। अमिताभ ने बताया था कि एक बार जब वे अपने दोस्तों के साथ थे, तब उन्हें एक सांप दिखाई दिया। उनके मुताबिक़, वे सांप को देख डरकर भाग गए। बिग बी ने बताया कि जब वे डरकर सड़क किनारे भागे तो उन्हें वहां एक हंटर (शिकारी) दिखाई दिया। उन्होंने उससे मदद मांगी और उसने सांप को मार दिया।
मरे सांप को लेकर शान बघारने लगे थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने बताया कि जन सांप मर गया तो उन्होंने उसके जरिए खुद को वीर साबित करने की कोशिश की। उनके मुताबिक़, उन्होंने अपनी हॉकी स्टिक निकाली और मरे हुए सांप को उस पर लपेट लिया। इसके बाद उन्होंने उस सांप को स्कूल के आसपास घुमाना शुरू कर दिया, ताकि लोगों को लगे कि सांप उन्होंने ही मारा है। हालांकि, वे अपने प्रिसिपल को इम्प्रेस करने में विफल रहे। अमिताभ कहते हैं, "हमारे प्रिसिपल अंग्रेज थे और स्कूल में ब्रिटिश माहौल था। वे सच्चाई को ज्यादा तबज्जो देते थे। उन्होंने कहा- आपको मालूम है कि आपने कुछ गलती की है? मैंने कहा- 'जी हां सर।' इसके बाद वे बोले- मैं तुम्हे 6 बेंत मारने वाला हूं।"
अमिताभ बच्चन के स्कूल में कहां मिलती थी सजा
'कौन बना करोड़पति' के एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया था कि स्कूल में स्टूडेंट्स को सजा कैसे मिलती थी। उनकी मानें तो स्कूल में एक गैरेज था, जहां तेल पिए हुए डंडे रखे रहते थे। प्रिंसिपल ने उन्हें और उनके दोस्तों को एक ठेले पर झुकने के लिए कहा और फिर उनकी पीठ पर बेंत बरसाने शुरू कर दिए। बिग बी के मुताबिक़, जब यह सजा मिलती थी तो दर्द के मारे जान निकल जाती थी। लेकिन नियम यह था कि सजा मिलने के बाद खड़े होकर कहना पड़ता था, "थैंक यू सर।" बता दें कि अमिताभ बच्चन फिलहाल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं।
और पढ़ें…
Bigg Boss की यह कंटेस्टेंट लड़ चुकी विधानसभा चुनाव, ऐसी हारी कि जमानत भी ना बची
आज की 'रामायण' है अजय देवगन की 'सिंघम अगेन', जानिए कौन किस किरदार में?