71st National Awards: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से बेस्ट मूवी तक, जानिए किसकी कितनी प्राइज मनी?

Published : Sep 23, 2025, 07:23 PM IST
National Awards Prize Money, National Awards,

सार

71वें National Awards 2025 में शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला। रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस और 12वीं फेल बेस्ट फिल्म चुनी गई। जानिए पुरस्कार राशि, विजेताओं की सूची और आयोजन की पूरी जानकारी। 

National Film Awards 2025 Winners And Prize Money: 71वें नेशनल अवॉर्ड्स मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वितरित किए गए। इस दौरान शाहरुख़ खान को करियर का पहला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। लेकिन उन्हें पूरी नहीं, बल्कि आधी प्राइज मनी मिलेगी। क्योंकि उनके साथ इस अवॉर्ड के लिए विक्रांत मैसी को भी चुना गया है। शाहरुख़ को जहां 'जवान' के लिए तो वहीं विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम करने वालों विजेताओं को कितनी रकम और इसके साथ क्या-क्या मिला है? नहीं तो डालिए एक नज़र.…

नेशनल अवॉर्ड:  स्वर्ण कलश और सर्टिफिकेट के विजेता

कैटेगरीविजेताप्राइज मनी
बेस्ट फीचर फिल्म12वीं फेल3 लाख रुपए
बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ़ अ डायरेक्टरआशीष अविनाश भेंडे (आत्मपम्फलेट-  मराठी)3 लाख रुपए
बेस्ट फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंटरॉकी और रानी की प्रेम कहानी3 लाख रुपए
बेस्ट चिल्ड्रेस फिल्मनाल 2 (मराठी)3 लाख रुपए
बेस्ट फिल्म इन AVGC (एनिमेटर) और बेस्ट फिल्म इन AVGC (प्रोड्यूसर और डायरेक्टर)हनुमैन (तेलुगु)3 लाख रुपए (अलग-अलग)
बेस्ट डायरेक्शनसुदीप्तो सेन (द केरल स्टोरी)3 लाख रुपए

इसे भी पढ़ें : National Awards 2025: मिथुन चक्रवर्ती के वो 2 रिकॉर्ड, जो 49 साल बाद भी नहीं टूट पाए!

नेशनल अवॉर्ड:रजत कलश और सर्टिफिकेट के विजेता

कैटेगरीविजेताप्राइज मनी
बेस्ट एक्टर शाहरुख़ खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)2 लाख रुपए (साझा रूप से)
बेस्ट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)2 लाख रुपए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरविजय राघवन (पोक्कालम- मलयालम) और एम. एस. भास्कर (पार्किंग तमिल)2 लाख रुपए (साझा रूप से)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसउर्वशी (Ullozhukku- मलयालम) और जानकी बोदिवाला (वश)2 लाख रुपए (साझा रूप से)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्टसुकृति वेणी बन्द्रेड्डी (गांधी तथा चेत्तू- तेलुगु), कबीर खंडारे (जिप्सी - मराठी), तीशा थोसर, श्रीनिवास पोकले भार्गव जगताप (नाल 2- मराठी)2 लाख रुपए (साझा रूप से)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)पीवीएनएस रोहित (बेबी- प्रेमिस्तुन्ना- तेलुगु)2 लाख रुपए
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)शिल्पा राव (जवान- चलया- हिंदी)2 लाख रुपए
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी(प्रसंताणु मोहपात्रा- द केरल स्टोरी)2 लाख रुपए
बेस्ट स्क्रीन प्ले (राइटर- ओरिजिनल)साईं राजेश (बेबी-तेलुगु), रामकुमार बालकृष्ण (पार्किंग- तमिल)2 लाख रुपए (साझा रूप से)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (डायलॉग्स)दीपक किंगरानी (सिर्फ एक बंदा काफी है)2 लाख रुपए
बेस्ट साउंड डिजाइनसचिन सुधाकरण और हरिहरन मुरलीधरन (एनिमल)2 लाख रुपए (साझा रूप से)
बेस्ट एडिटिंगमिथुन मुरली (पोक्कालम- मलयालम)2 लाख रुपए
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनमोहनदास (2018- मलयालम)2 लाख रुपए
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनसचिन लोवालेकर, दिव्या गंभीर, निधि गंभीर (सैम बहादुर)2 लाख रुपए (साझा रूप से)
बेस्ट मेकअपश्रीकांत देसाई (सैम बहादुर)2 लाख रुपए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर)हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल)2 लाख रुपए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (सॉन्ग्स)जी.वी. प्रकाश कुमार (वाती- तमिल)2 लाख रुपए
बेस्ट लिरिक्सकसारिया श्याम (ऊरु पल्लेटूरु - बलगम- तेलुगु)2 लाख रुपए
बेस्ट कोरियोग्राफीवैभवी मर्चेंट (ढिढोरा बाजे रे- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)2 लाख रुपए
बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफीनंदू और पृथ्वी (हनुमैन)2 लाख रुपए
बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी)कटहल2 लाख रुपए

 नोट : इस लिस्ट के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं की अन्य बेस्ट फिल्मों को भी रजत कमल, प्रशस्ति पत्र और 2 लाख रुपए प्रदान किए गए। ‘एनिमल’ के लिए एम.आर. रामकृष्णन को स्पेशल मेशन बेस्ट साउंड डिजाइनर चुना गया और उन्हें सिर्फ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। 

FAQs

शाहरुख़ खान को बेस्ट एक्टर के तौर पर कितनी प्राइज मनी मिली?

नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर की प्राइज मनी 2 लाख रुपए है। लेकिन शाहरुख़ खान ने यह अवॉर्ड विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया है। इसलिए उन्हें 1 लाख रुपए मिले। 

रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का पहला नेशनल अवॉर्ड किस फिल्म के लिए मिला?

रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का पहला नेशनल अवॉर्ड इसी साल ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए मिला।  

‘12वीं फेल' को नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म चुने जाने पर क्या-क्या मिला?

'12वीं फेल' को नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म चुने जाने पर स्वर्ण कलश, 3 लाख रुपए और सर्टिफिकेट मिला है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'