
एंटरटेनमेंट डेस्क. निर्माता अशोक पंडित (Ashok Pandit) की फिल्म '72 हूरें' (72 Hoorain) को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बेहद बुरी ओपनिंग मिली है। आलम यह है कि यह फिल्म पहले दिन 72 लाख रुपए की आधी कमाई भी नहीं कर पाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन बमुश्किल 35 लाख रुपए रहा है। अगर इसी कैटेगरी की दो अन्य फिल्मों 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' से इसकी तुलना के जाए तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी ढह गई है। या यूं कहें कि इसकी पिछली दोनों फिल्मों से कोई तुलना ही नहीं बनती है।
ऐसा था ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ का हाल
अनुपम खेर स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए कमाए थे और यह 2022 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई थी। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन करीब्ब 252.92 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी ओर 'द केरल स्टोरी' की ओपनिंग करीब 8.05 करोड़ रुपए से हुई थी। अदा शर्मा स्टारर यह फिल्म भी अब तक 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 242.20 करोड़ रुपए रहा है।
‘लाहौर’ फेम डायरेक्टर की फिल्म ‘72 हूरें’
बात '72 हूरें' की ही करें तो इस फिल्म का निर्देशन संजय पूरण सिंह चौहान ने किया है, जो पहले 'लाहौर' (2010) को डायरेक्ट कर चुके हैं। कबीर खान निर्देशित '83' की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। फिल्म के निर्माता गुलाब सिंह तंवर, अशोक पंडित, किरण डागर और अनिरुद्ध तंवर हैं। इस फिल्म में सारु मैनी, आमिर बसीर, पवन मल्होत्रा, रशीद नाज़, अशोक पाठक, नम्रता दीक्षित जैसी कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
क्या है ‘72 हूरें’ की कहानी?
फिल्म की कहानी हाकिम और बिलाल नाम के दो आतंकियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई बम ब्लास्ट में मारे जाते हैं। वे जन्नत जाने के रास्ते में असमंजस की स्थिति में फंस जाते हैं। क्योंकि उन्हें कहा गया था कि उन्हें इनाम में 72 कुंवारी लड़कियां मिलेंगी, जिन्हें हूरें कहा जाता है। धीरे-धीरे उनकी आंखों से पर्दा उठता है और वे खुद से ही सवाल करने लगते हैं कि वे आतंकवादी क्यों बने। फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।