बॉलीवुड अभिनेता का हुआ ऐसा हाल, अचानक दिखने लगा इतना बूढ़ा कि पहचानना हुआ मुश्किल

Published : Jul 08, 2023, 12:54 PM ISTUpdated : Jul 08, 2023, 12:56 PM IST
Anupam Kher shares first look

सार

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक एक्टर का बदला हुआ हाल नजर आ रहा है। इसमें वो काफी बूढ़ा लग रहा है, वहीं उसे पहचानने में भी काफी मुश्किल हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कवि और फिलॉसफर रबीन्द्रनाथ टैगोर पर एक फिल्म बनने जा रही है। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। खास बात तो यह है कि इस फिल्म में रबीन्द्रनाथ का किरदार बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर निभा रहे हैं। एक्टर ने रबीन्द्रनाथ का लुक ऐसे कॉपी किया है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है। आपको बता दें रवीन्द्रनाथ टैगोर 1913 में साहित्य में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे।

कौन एक्टर निभा रहा है रबीन्द्रनाथ का किरदार

इस फिल्म में रबीन्द्रनाथ टैगोर का रोल अनुपम खेर निभा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना लुक शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अनुपम रबीन्द्रनाथ की तरह लंबी दाढ़ी और सफेद बाल में नजर आ रहे हैं। अनुपम ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अपने 538वें प्रोजेक्ट में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का किरदार निभाकर बहुत खुशी हो रही है। जल्द ही इस फिल्म की अधिक जानकारी आपके साथ साझा करूंगा।' आपको बता दें इस फिल्म के टाइटल की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। 

 

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

अब अनुपम के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'अनुपम सर आप हूबहू रबीन्द्रनाथ जैसे दिख रहे हैं।' दूसरे ने लिखा, 'मुझे पूरा यकीन है कि इसे आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता। अगली पीढ़ी आपके चेहरे से टैगोर साहब को याद करेगी।' वहीं तीसरे ने लिखा, ‘अनुपम खेर के इस लुक को देखकर मजा आ गया। हम फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।’

रबीन्द्रनाथ टैगोर ने भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान लिखे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई सॉन्ग्स भी लिखे हैं। उन्हें गुरुदेव, कबिगुरु और बिस्वाकाबी सहित कई नामों से जाना जाता है, और आमतौर पर उन्हें 'बंगाल का बार्ड' कहा जाता है।

और पढ़ें..

मनोज मुंतशिर को हुआ ब्लंडर का एहसास, कहा- आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं, मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?