अमीषा पटेल का आउटसाइडर होने पर छलका दर्द, एक्ट्रेस ने बताया कैसे लोगों को उनसे होने लगी थी जलन

Published : Jul 08, 2023, 08:33 AM IST
Ameesha Patel

सार

अमीषा पटेल ने हाल ही में खुलासा किया कि एक टाइम था जब लोग उनसे जलने लगे थे। इसके साथ ही वो लोग अमीषा की फिल्में उनके नाक के नीचे से छीन रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने राकेश रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था। इस फिल्म से अमीषा रातों-रात स्टार बन गई थीं। अब हाल ही में अमीषा ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बात की और कहा कि इस फिल्म के हिट होने के बाद लोगों को उनके करियर से जलन होने लगी थी।

लोग कहते थे अमीषा को घमंडी

अमीषा ने कहा, 'जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब मैं किसी को नहीं जानती थी। उस समय मेरे साथ सिर्फ एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के बच्चे ही डेब्यू कर रहे थे। जैसे अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, ऋतिक रोशन, तुषार कपूर और ईशा देओल। मैं एक आउटसाइडर थी और मुझे गॉसिप करना भी पसंद नहीं था। बस मुझे किताबें पढ़ने का शौक था। इसलिए मुझे घमंडी भी कहा जाता था।'

लोग अमीषा से क्यों जलने लगे थे

अमीषा ने आगे कहा, 'इसके बाद रातों रात मैं और ऋतिक 'कहो ना प्यार है' से देश की धड़कन बन गए। फिर 'गदर' और 'बद्री' आई, चाहे वो तेलुगु, तमिल या हिंदी सिनेमा हो, भगवान हमेशा मेरे प्रति काफी दयालु रहे हैं। भगवान को पता था कि इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉड फादर नहीं था। इसलिए उन्होंने मुझे सबसे अच्छी और हिट फिल्में दीं। लेकिन यह चीजें मेरे कॉम्पीटीटर को हजम नहीं हुईं और वो मुझ से जलने लगे। लोग मेरी नाक के नीचे से मुझसे फिल्में छीन रहे थे। उस समय ऐसा हो रहा था कि मैं फिल्में साइन कर रही थीं। डेट्स भी ब्लॉक हो गई थीं, पर कुछ महीने बाद उस फिल्म में मेरी जगह कोई और एक्ट्रेस होती थी।'

अमीषा पटेल जल्द ही अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' से फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म में वे सनी देओल के साथ सकीना के रोल में नजर आएंगी। यह जबरदस्त फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना खास होगा कि फैंस गदर की तरह फिल्म के दूसरे पार्ट को भी उतना प्यार देंगे या नहीं।

और पढ़ें..

लगान की एलिजाबेथ 22 साल बाद कर रहीं स्क्रीन पर वापसी, इस वेब सीरीज में आएंगी नज़र

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी