हेमा की डिलीवरी के लिए धर्मेंद्र ने बुक कराया था पूरा अस्पताल, खुलासा होते ही भड़क उठे लोग

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी और इसके सालभर बाद एक्ट्रेस ने बेटी ईशा को जन्म दिया था। हेमा जब ईशा के साथ फारुक शेख के शो ‘जीना इसी का नाम है’ में पहुंची थीं, तब उनकी एक दोस्त ने शॉकिंग खुलासा किया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हेमा मालिनी (Hema Malini) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस वीडियो में हेमा की एक फ्रेंड बता रही हैं कि जब वे ईशा देओल को जन्म देने वाली थीं, तब धर्मेंद्र ने 100 कमरे वाला पूरा हॉस्पिटल बुक कर लिया था। इस चौंकाने वाले खुलासे को देखकर कई इंटरनेट यूजर्स धर्मेंद्र और उन पर नाराजगी जता रहे हैं। कई लोग इसे संसधानों की बर्बादी बता रहे हैं तो कई लोग उस समय अन्य लोगों को हुई परेशानी की कल्पना कर रहे हैं और धर्मेंद्र को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

हेमा मालिनी के वीडियो में क्या खुलासा है?

Latest Videos

वीडियो दिवंगत अभिनेता फारुक शेख के शो 'जीना इसी का नाम' का है, जिसमें हेमा मालिनी और ईशा देओल गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं। हेमा को चीयर करने उनकी दोस्त नीतू कोहली भी सेट पर मौजूद थीं। नीतू ने इस दौरान 1981 का ईशा देओल के जन्म के समय का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया, "जब ईशा का जन्म होने वाला था, ताब कोई नहीं जानता था कि हेमा प्रेग्नेंट थीं। इसलिए धरम जी ने ईशा के लिए पूरा हॉस्पिटल बुक करा लिया था। यह डॉ. दस्तूर का लगभग 100 कमरे का नर्सिंग होम था। उन्होंने ईशा के जन्म के लिए पूरे 100 कमरे बुक कर लिए थे। धर्मेंद्र ने जो किया, उसके बारे में कोई नहीं जानता था।"

 

 

इंटरनेट यूजर्स धर्मेंद्र पर भड़के

नीतू के इस खुलासे को सुनकर हेमा और ईशा दोनों ही बेहद खुश नजर आईं। लेकिन इंटरनेट यूजर्स धर्मेन्द्र की हरकत से नाराज हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर यूजर ने लिखा है, "कल्पना कीजिए कि दूसरे लोगों को कितनी परेशानी हुई होगी। यह जाहिरतौर पर गैरजरूरी था। फ्लोर बुक कर लेता, इतना ही था तो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "संसाधनों की कितनी आपराधिक बर्बादी है।" एक यूजर ने लिखा है, "काफी चू#& लोग हैं। उस टाइम सोशल मीडिया और न्यूज चैनल नहीं थे। इसलिए इन जाहिलों की बेवकूफी सामने नहीं आई।"

1980 में धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की थी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 2 मई 1980 को शादी की थी। 2 नवम्बर 1981 को उनकी बेटी ईशा देओल का जन्म हुआ था। उनकी दूसरी बेटी अहाना का जन्म 1985 में हुआ था।

और पढ़ें…

प्रभास की 'सालार' ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया फिल्म का टीजर

OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 7 तमिल फ़िल्में, 3 की कीमत 100 करोड़ पार

एक दिन में बच्चा पैदा करना चाहती हैं राखी सावंत, वीडियो में देखें क्या है उनकी प्लानिंग?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी