Hindi

कमल हासन की 'KH233' OTT पर सबसे महंगी बिकी, लिस्ट में ये फ़िल्में शामिल

Hindi

OTT पर डिमांड में कमल हासन और थलापति विजय

OTT प्लेटफॉर्म्स पर थलापति विजय और कमल हासन की बेहद डिमांड है। दोनों की फिल्मों को OTT राइट्स की सबसे ऊंची कीमत मिली है।

Image credits: Instagram
Hindi

125 CR में बिके कमल हासन की फिल्म के OTT राइट्स

बताया जा रहा है कि कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'KH233' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 125 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। यह OTT पर बिकी तमिल सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म है।

Image credits: Instagram
Hindi

220 करोड़ में बिकी थलापति विजय की 'LEO'

थलापति विजय की फिल्म 'LEO' सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स 220 करोड़ रुपए में बिके हैं। यह फिल्म OTT पर बिकी सबसे महंगी फिल्मों में शामिल है।

Image credits: Instagram
Hindi

100 करोड़ में बिकी थी कमल हासन की 'विक्रम'

कमल हासन की पिछली फिल्म 'विक्रम' के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 100 करोड़ रुपए में खरीदे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

अजीत की फिल्म को मिले 65 करोड़ रुपए

अजीत कुमार स्टारर 'Vidaa Muyarchi' अभी प्रोडक्शन स्टेज में हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने लगभग 65 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

विजय की 'वारिसू' के OTT राइट्स 60 करोड़ में बिके

थलापति विजय की फिल्म 'वारिसू' के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे थे। बताया जाता है इसके लिए OTT प्लेटफॉर्म ने 60 करोड़ रुपए चुकाए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

विजय की 'मास्टर' भी ऊंचे दाम पर बिकी

थलापति विजय स्टारर 'मास्टर' भी ऊंचे दाम पर बिकी थी। अमेजन प्राइम वीडियो इस फिल्म के लिए लगभग 51.5 करोड़ रुपए चुकाए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

अजीत कुमार की 'थुनिवु' 48 करोड़ रुपए में बिकी

अजीत कुमार स्टारर 'तमिल फिल्म 'थुनिवु' के डिजिटल राइट्स लगभग 48 करोड़ रुपए में बिके थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स ने खरीदी थी।

Image credits: Instagram

साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की बेटी Sitara का अमेरिका में दिखा जलवा

Salaar के लिए प्रभास ने लिया 100 Cr., जानें श्रृति हासन-2 स्टार की फीस

इन 3 साउथ स्टार में से कौन करता है हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई ?

BOX OFFICE फोड़ने आ रही साउथ की 10 फिल्में, 2 में दिखेगा ये FLOP हीरो