OTT प्लेटफॉर्म्स पर थलापति विजय और कमल हासन की बेहद डिमांड है। दोनों की फिल्मों को OTT राइट्स की सबसे ऊंची कीमत मिली है।
बताया जा रहा है कि कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'KH233' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 125 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। यह OTT पर बिकी तमिल सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म है।
थलापति विजय की फिल्म 'LEO' सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स 220 करोड़ रुपए में बिके हैं। यह फिल्म OTT पर बिकी सबसे महंगी फिल्मों में शामिल है।
कमल हासन की पिछली फिल्म 'विक्रम' के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 100 करोड़ रुपए में खरीदे थे।
अजीत कुमार स्टारर 'Vidaa Muyarchi' अभी प्रोडक्शन स्टेज में हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने लगभग 65 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं।
थलापति विजय की फिल्म 'वारिसू' के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे थे। बताया जाता है इसके लिए OTT प्लेटफॉर्म ने 60 करोड़ रुपए चुकाए थे।
थलापति विजय स्टारर 'मास्टर' भी ऊंचे दाम पर बिकी थी। अमेजन प्राइम वीडियो इस फिल्म के लिए लगभग 51.5 करोड़ रुपए चुकाए थे।
अजीत कुमार स्टारर 'तमिल फिल्म 'थुनिवु' के डिजिटल राइट्स लगभग 48 करोड़ रुपए में बिके थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स ने खरीदी थी।