साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की बेटी Sitara का अमेरिका में दिखा जलवा
Hindi

साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की बेटी Sitara का अमेरिका में दिखा जलवा

स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं महेश बाबू की बेटी
Hindi

स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं महेश बाबू की बेटी

महेश बाबू की बेटी सितारा ( Mahesh Babu daughter Sitara ) 'सिताराज़ सिग्नेचर कलेक्शन' ( Sitara's Signature Collection) के लिए पीएमजे ज्वेल्स की ब्रांड एंबेसडर बनीं हैं।

Image credits: sitara ghattamaneni rps
बिल बोर्ड पर चमकीं सितारा
Hindi

बिल बोर्ड पर चमकीं सितारा

सितारा की ज्वेलर्स ब्रांड के प्रमोशन की तस्वीरें दुनिया के सबसे फेमस स्कावायर पर पेश की गईं। महेश की बेटी स्टाइलिश तरीके से लार्जर दैन-लाइफ बिलबोर्ड पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं ।

Image credits: sitara ghattamaneni rps
11 साल की सितारा ने किया ज्वेलरी ऐड
Hindi

11 साल की सितारा ने किया ज्वेलरी ऐड

सितारा ने न्यूयॉर्क के सबसे अहम लोकेशन पर कैप्सूल कलेक्शन लॉन्च किया है। 

Image credits: sitara ghattamaneni rps
Hindi

सितारा बनीं फैंस की चहेती

सितारा को उम्र भले ही ज्वेलरी ऐड के लिए कम हो, लेकिन उन्होंने विज्ञापन में पहनी स्टाइल से लोगों को चौंका दिया  है।

Image credits: sitara ghattamaneni rps
Hindi

एथनिक आउटफिट में नज़र आईं Sitara Ghattamaneni

सितारा ने अपने लुक के लिए फाल्गुनी शेन पीकॉक का एक ईथर एथनिक आउटफिट ऑप्शन चुना है। इसमें वे बेहद शानदार ज्वेलरी पहने हुए नज़र आ रही हैं।

Image credits: sitara ghattamaneni rps
Hindi

बेटी सितारा की महेश बाबू ने की तारीफ

महेश बाबू ने अपनी 11 वर्षीय बेटी सितारा घट्टमनेनी ( Sitara Ghattamaneni ) की जमकर तारीफ की है।

Image credits: sitara ghattamaneni rps
Hindi

महेश बाबू ने बेटी सितारा के लिए किया स्पेशल पोस्ट

न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर सितारा की पिक्स पर अपनी खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट किया है।

Image credits: sitara ghattamaneni rps
Hindi

महेश बाबू ने बताया साइनिंग स्टार

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने बेटी पर प्राउड फील करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "टाइम्स स्क्वायर पर साइनिंग  !! तुम पर बहुत प्राउड है । यू हीं चमकते रहो।"

Image credits: sitara ghattamaneni rps

Salaar के लिए प्रभास ने लिया 100 Cr., जानें श्रृति हासन-2 स्टार की फीस

इन 3 साउथ स्टार में से कौन करता है हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई ?

BOX OFFICE फोड़ने आ रही साउथ की 10 फिल्में, 2 में दिखेगा ये FLOP हीरो

धर्मेंद्र को नापसंद बेटियों की ऐसी ड्रेस, नहीं देखते हेमा के डांस शो