
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की शादी को 8 साल हो गए हैं। उन्होंने 7 जुलाई 2015 को मीरा राजपूत के साथ शादी की थी। शादी की सालगिरह पर शाहिद ने इंस्टाग्राम पर पत्नी को किस करते एक फोटो शेयर की है। फोटो पोस्ट करने के साथ उन्होंने अपने दिल के जज्बात भी बयां किए हैं। उन्होंने लिखा- सितारों से भरे आसमान में... मैंने तुम्हें अपना दिल दिया... आगे बढ़ो और मुझे तोड़कर देखो... तुम मेरे दिल में सिर्फ खुद को पाओगी। (कृप्या मुझे मारना मत... मैंने अपने वर्जन से अपने फेवरेट गाने को बनाया है।) हैप्पी एनिवर्सिरी माय वाइफ माय लाइफ। वहीं, मीरा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- रोशनी आपको घर का रास्ता दिखाती और आप ही मेरे घर हो। 8 साल मुबारक हो बेबी।
शाहिद कपूर ने 14 सा छोटी है मीरा राजपूत
आपको बता दें कि मीरा राजपूत पति शाहिद कपूर से 14 साल छोटी है। कपल ने 2015 में शादी की थी। खबरों की मानें तो मीरा पहले शाहिद से शादी करने को तैयार नहीं थी। हालांकि, घरवालों के मनाने के बाद वह मान गई। बता दें कि कपल की शादी बहुत ही इंटीमेट वेडिंग थी। इसमें सिर्फ परिवारवालें और दोस्त ही शामिल हुए थे। कपल की पोस्ट पर सेलेब्स के साथ फैन्स भी बधाई दे रहे हैं। एक ने लिखा- अरेंज मैरिज ऐसी करो कि लोग शाहिद-मीरा बुलाएं। एक अन्य ने लिखा- क्यूट कपल। एक ने लिखा- कबीर-प्रीति की जोड़ी याद आ गई। एक बोला- कबीर सिंह इन रियल लाइफ। एक बोला- मुझे जलन हो रही है। इसी तरह कईयों ने दिलवाला इमोजी शेयर किया।
शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट
शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म जर्सी में नजर आए थे, जो 2022 में आई थी। हालांकि, फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। इस साल उनकी ओटीटी पर उनकी फिल्म ब्लडी डैडी रिलीज हुई थी। फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। उनकी एक अनटाइटल फिल्म है, जो इसी साल रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं। इसके अलावा शाहिद के पास फिलहाल किसी फिल्म का ऑफर नहीं है।
ये भी पढ़ें...
आधा साल गुजरा फिर भी ठंडा पड़ा BOX OFFICE, अक्षय-सलमान तक डिजास्टर
ग्लैमर वर्ल्ड के किस खौफ से डरे 9 Star Kids, नहीं उठाया ये बड़ा रिस्क
बाप बॉलीवुड का हीरो नं. वन और बेटी सुपरफ्लॉप, जानें कौन ?
DON 3 को लेकर फंसा पेंच, ये Flop स्टार बना रास्ते का सबसे बड़ा कांटा