9th Ajanta-Ellora International Film Festival : दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों का लगेगा मेला

9वां अजंता-एलोरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 3-7 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसमें आम दर्शकों को फिल्मों की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें फिल्मों को लेकरा अवेयर किया जाएगा।   

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । भारत और दुनिया भर में पसंद की गई फिल्मों का वार्षिक उत्सव, 9वां अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल (9th Ajanta-Ellora International Film Festival) 3 से 7 जनवरी, 2024 तक आईनॉक्स, प्रोजोन मॉल, छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित किया जाएगा।

अजंता-एलोरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्देश्य

Latest Videos

AIFF का मेन मोटिव फिल्म कला की बारीकियों के बारे में आम जनता के बीच अवेयरनेस बढ़ाना और समाज के भीतर फिल्मों को लेकर विज़न को विकसित करना है। यह महोत्सव छत्रपति संभाजीनगर के फिल्म लवर्स के लिए दुनिया भर से ऑल टाइम क्लासिक सिनेमा लाने के लिए डेडीकेड है। इसके साथ ही, यह मराठवाड़ा और छत्रपति संभाजीनगर को ग्लोबल फिल्म प्रोडक्शन के लिए सांस्कृतिक केंद्र और प्रोडक्शन सेंटर के रूप में स्थापित करने की aspiration रखता है।

3 जनवरी से शुरु होगा कार्यक्रम

सिनेमा का वार्षिक उत्सव, 9वां अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल (एआईएफएफ 2024), आईनॉक्स, प्रोज़ोन मॉल, छत्रपति संभाजीनगर में 3 से 7 जनवरी, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। उत्सव का भव्य ओपनिंग सेरेमनी बुधवार, 3 जनवरी, 2024 को शाम 7:00 बजे फिक्स की किया गया है। यह कार्यक्रम रुक्मिणी ऑडिटोरियम, एमजीएम कैंपस, छत्रपति संभाजीनगर में होगा और इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों, फिल्म लवर्स के साथ फिल्म सेलेब्रिटी की मौजूदगी में किया जाएगा।

AIFF के आर्गेनाइज़र

मराठवाड़ा कला, संस्कृति और फिल्म फाउंडेशन अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल (एआईएफएफ) का आयोजन करता है, जिसे नाथ ग्रुप, एमजीएम यूनिवर्सिटी और यशवंतराव चव्हाण सेंटर, मुंबई द्वारा सपोर्ट किया जाता है। FIPRESCI (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स) और FFSI (फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया) के सपोर्ट से इस महोत्सव को महाराष्ट्र सरकार और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, सरकार से भी सपोर्ट मिलता है।

महोत्सव के को- स्पांसर में नाथ स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (Nath School of Business Management and Technology) और अभ्युदय फाउंडेशन शामिल हैं। डेलीहंट डिजिटल मीडिया पार्टनर के रूप में काम करता है, जबकि एमजीएमयू स्कूल ऑफ फिल्म आर्ट्स (MGMU School of Film Arts ) और एमजीएम रेडियो एफएम 90.8 रेडियो पार्टनर के रूप में शामिल हैं।

लोकल कलाकारों को मिलेगा मौका

AIFF एजंता- एलोरा को 'महाराष्ट्र की पर्यटन राजधानी' के रूप में शहर की पहचान को उजागर करने का भी प्रयास करता है। इसके अलावा, यह महोत्सव मराठी फिल्मों के लिए एक अहम मंच के रूप में कार्य करता है, जो स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मौका भी देता है।

कॉम्पीटिशन का फॉर्मेट

पांच दिवसीय उत्सव के दौरान, विभिन्न फिल्म सेक्शन की खासियत वाले डिफरेंट शेड्स के प्रोग्राम सेट किए गए हैं। इसमें विभिन्न भाषाओं में नौ भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएंगी। राष्ट्रीय स्तर की पांच सदस्यीय जूरी थिएटर में दर्शकों के साथ मिलकर इन फिल्मों को एग्जामिन करेगी। इस कैटेगिरी में बेस्ट फिल्म को प्रतिष्ठित गोल्डन कैलाश पुरस्कार और एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, और बेस्ट स्क्रीन प्ले के लिए अवार्ड दिए जाएंगे।

जूरी मेंबर

इस इवेंट के लिऑए जूरी की अध्यक्षता कोलकाता के सीनियर एक्टर और डायरेक्टर धृतिमान चटर्जी करेंगे। उनके साथ चेक गणराज्य के सिनेमैटोग्राफर डिमो पोपोव, पुणे से सीनियर डायरेक्टर नचिकेत पटवर्धन, दिल्ली से सीनिय फिल्म समीक्षक रश्मी दोरईस्वामी और पणजी से फेमस सिनेमैटोग्राफर हरि नायर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

Kajol की मां और वेटरन एक्ट्रेस Tanuja हॉस्पिटल में भर्ती, ICU में किया गया शिफ्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी