Kajol की मां और वेटरन एक्ट्रेस Tanuja हॉस्पिटल में भर्ती, ICU में किया गया शिफ्ट

Published : Dec 18, 2023, 07:43 AM ISTUpdated : Dec 18, 2023, 07:59 AM IST
Tanuja

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और तनिषा मुखर्जी की मां तनुजा को कथित तौर पर मुंबई के एक हॉस्पिटल में ICU में एडमिट कराया गया है। उन्हें बढ़ती उम्र की वजह से कुछ दिनों से नॉर्मल फील  नहीं हो रहा था। फिलहाल उनकी हालत ठीक है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । दिग्गज बी-टाउन डीवा और काजोल ( Kajol ) की मां तनुजा ( Tanuja ) को कथित तौर पर तबियत खराब होने पर हॉस्पिटल में एडमिट कराया है । रिपोर्टस के मुताबिक बढ़ती उम्र की वजह वे कुछ समय से नॉर्मल फील नहीं कर रही हैं। बीती रात उन्हें ज्यादा दिक्कत होने पर हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर्स ने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है।

तनुजा मुंबई के अस्पताल में भर्ती

खबरों के मुताबिक, 80 वर्षीय एक्ट्रेस तनूजा को age-related issues की वजह से 18 दिसंबर को जुहू के एक हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वे काजोल और तनीषा मुखर्जी की मां हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है, वह रिकवरी भी कर रही हैं। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।"

फिल्मी फैमिली सै हैं तनुजा

तनुजा एक्ट्रेस शोभना समर्थ और प्रोड्यूसर कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं, और उनकी शादी फिल्म मेकर शोमू मुखर्जी से हुई थी, जिनसे उनकी दो बेटिया काजोल और तनीषा हैं।

तनूजा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरु किया करियर

वेटरन एक्ट्रेस तनूजा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1950 की फ़िल्म हमारी बेटी से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने 1960 की फिल्म छबीली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इसका डायरेक्शन उनकी मां शोभना समर्थ ने किया था, उनकी बहन नूतन इस मूवी में लीड रोल में थीं। केदार शर्मा के डायरेक्शन में साल 1961 में हमारी याद आएगी के साथ तनुजा ने बतौर एक्ट्रेस अपना करियर आगे बढ़ाया।

तनूजा की हिट मूवी

तनूजा की सुपरहिट मूवी में चांद और सूरज, बहारें फिर भी आएंगी, ज्वेल थीफ, एंटनी फिरंगी, जीने की राह, राजकुमारी, हाथी मेरे साथी, मेरे जीवन साथी समेत दर्जनों फिल्में हैं। तनूजा को साल 2014 में फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।


ये भी पढ़ें- 

Shreyas Talpade Health Update: जानें कैसी है श्रेयस तलपड़े की हालत, कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

Viral Video : 'बोले चूड़ियां' पर करना है डांस तो देख लें Triptii Dimri के स्टेप, हिला देंगी स्टेज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की सुनामी ने बढाई Ikkiis की रिलीज, धर्मेंद्र की मूवी के लिए बढ़ा इंतजार
पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा