देश के सबसे महंगे स्टार के साथ काम करने से शाहरुख खान ने किया मना, चौंका देगी वजह

Shahrukh Khan Refuses Rajinikanth Thalaivar 171. साउथ फिल्मों के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने रजनीकांत की फिल्म थलाइवर 171 में कैमियो के लिए शाहरुख खान से संपर्क किया है। हालांकि, खबर है कि शाहरुख ने काम करने से मना कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) और थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के साथ काम करने के बाद साउथ सुपर डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) अपनी अगली फिल्म में रजनीकांत (Rajinikanth)को निर्देशित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपकमिंग फिल्म जिसे फिलहाल थलाइवर 171 के नाम से जाना जा रहा हैं, में लीड रोल में रजनीकांत होंगे और उनकी यह 171वीं फिल्म होगी। फिल्म आधिकारिक तौर पर सितंबर में घोषित की गई थी और अगले साल अप्रैल में शूटिंग शुरू होगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म में कैमियो के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया।

लोकेश कनगराज ने की थी शाहरुख खान से मुलाकात

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म निर्माता ने रजनीकांत अभिनीत फिल्म में एक एक्सटेंड कैमियो के लिए शाहरुख खान से संपर्क किया था, लेकिन किंग खान ने उन्हें मना कर दिया। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो लोकेश ने शाहरुख से भी मुलाकात की और उन्हें बताया कि वह क्या बनाना चाहते हैं। जबकि शाहरुख को सब्जेक्ट पसंद आया और उनके मन में रजनीकांत के लिए सम्मान है, हालांकि, उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। दरअसल, शाहरुख ब्रह्मास्त्र, रॉकेट्री और टाइगर 3 जैसी फिल्मों में कैमियो में काम करने के बाद अब दोबारा ऐसा रोल करने में इंटरेस्टेड नहीं है।

रणवीर सिंह से की बातचीत

सूत्र ने आगे बताया कि शाहरुख खान के मना करने के बाद लोकेश कनगराज ने अब इसी भूमिका के लिए रणवीर सिंह से संपर्क किया है। रिपोर्ट के अनुसार रणवीर ने किरदार सुना है, लेकिन वह फिल्म के लिए साइन करने से पहले पूरी स्क्रिप्ट सुनने के इच्छुक हैं। लोकेश ने थलाइवर 171 के सफल होने पर किरदार के स्पिन-ऑफ की संभावनाओं पर भी चर्चा की है। इस बीच कैथी के निर्देशक ने ट्विटर पर घोषणा की कि वह थलाइवर 171 पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने लिखा- "मैं यह घोषणा करने के लिए लिख रहा हूं कि मैं सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने मोबाइल से पूरी तरह से ब्रेक ले रहा हूं।अपने अगले प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित करने को दौरान मुझसे संपर्क नहीं हो पाएगा"।

ये भी पढ़ें...

सबसे तेज 800 CR + कमाने वाली देश की 9 फिल्में, TOP 3 बॉलीवुड नहीं

BOX OFFICE पर आखिरी दिन गिन रही Animal फिर भी पठान-जवान-Tiger 3 से आगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Benjamin Netanyahu Health: जंग के बीच क्यों बदल गया इजराइल का प्रधानमंत्री, नेतन्याहू को क्या हुआ?
Bihar BPSC Students Protest : कड़कड़ाती ठंड में पानी की बौछार, लाठीचार्ज और फिर एक और बड़ा एक्शन
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
Himachal Snowfall: हिमाचल में हर तरफ बर्फ की चादर,जन्नत का होगा अहसास #Shorts
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें