Viral Video : स्टेज पर आराध्या, ऑडियंस में बच्चन फैमिली, ऐश्वर्या राय के चेहरे पर तेजी से बदले एक्सप्रेशन

Published : Dec 16, 2023, 06:53 PM IST
Aishwarya Roy

सार

आराध्या बच्चन ने स्कूल में एनुअल फंक्शन के दौरान ज़बरदस्त परफॉरमेंस  दी थी  । इस दौरान ऑडियंस में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन थे ।  वहीं ऐश्वर्या रॉय की बेटी की डायलॉग डिलीवरी पर मां के एक्सप्रेशन तेजी से बदल रहे थे।   

एंटरटेनमेंट डेस्क : आराध्या बच्चन ने बीती रात अपने स्कूल के annual day में परफॉर्म किया । इसके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। प्रोग्राम में आराध्या ने एक स्केच पेश किया था । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, आराध्या की मां ऐश्वर्या राय बच्चन को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। वे अपनी बेटी के परफॉरमेंस को अपने फोन पर रिकॉर्ड कर रही थी। पोन्नियन सेलवन स्टार के चेहरे पर तेजी से एक्सप्रेशन बदल रहे थे। वे अपनी बेटी को देखकर खुश भी हो रहीं थीं। वहीं बीच- बीच में अपने ख्यालों में भी खो जा रहीं थीं।

बच्चन फैमिली ने की साथ में एंट्री

इस वीडियो में बच्चन परिवार के दूसरे मेंबर नज़र नहीं आ रहे हैं। हालांकि इवेंट में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या रॉय और अगस्त्य नंदा को एक साथ एंट्री करते देखा गया था ।

अमिताभ बच्चन ने कही दिल की बात

इस बीच, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा कि आराध्या "मंच पर पूरी तरह से नेचुरल हैं।" उन्होंने एक सेटेंस में लिखा, "मैं जल्द ही आपके साथ रहूंगा... आराध्या के स्कूल में म्यूजिक प्रोग्राम और उसके परफॉरमेंस में विजी हूं... हम सभी के लिए यह खुशी और प्राउड मोमेंट है... एक नेचुरल मंच पर नन्हा बच्चा - खैर अब छोटा नहीं रहा।"

 वीडियो यहां देखें :

 

 

 

आराध्या का जन्म

आराध्या, अमिताभ बच्चन की नातिन और अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी हैं। उमराव जान, गुरु, कुछ ना कहो और रावण जैसी फिल्मों में साथ काम करने के बाद ऐश और अभि ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी कर ली। इस जोड़े ने 2011 में अपनी बेटी आराध्या का वेलकम किया था।

ऐश्वर्या राय बच्चन की वर्क फ्रंट

ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार मणिरत्नम की ब्लॉकबस्टर पोन्नियिन सेलवन के सीक्वल में देखा गया था। इसमें त्रिशा, विक्रम, कार्थी, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला और ऐश्वर्या लक्ष्मी ने भी अहम रोल निभाया था।

अभिषेक बच्चन का वर्क फ्रंट

अभिषेक बच्चन आखिरी बार घूमर में सैयामी खेर और अंगद बेदी के साथ नजर आए थे। उन्होंने अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के ब्रीथ: इनटू द शैडोज़ के दूसरे सीज़न में देखा गया है। निम्रत कौर और यामी गौतम के साथ दासवी में भी उन्हें पसंद किया गया है। वह अगली बार 2019 की तमिल फिल्म केडी और शूजीत सरकार की अनटाइटल्ड फिल्म के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे।

बच्चन फैमिली ने स्कूल में की जमकर मस्ती-

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

12Cr बजट-13 स्टार्स ने ठुकराया-बनी TOP फिल्म, कहानी उस मूवी की जिसका सीक्वल Border 2
Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा