
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर बंगाली सिंगर अनूप घोषाल (Anup Ghoshal) का शुक्रवार (15 नवंबर) को दोपहर 1:40 बजे निधन हो गया। वो 77 साल के थे। वो पिछले कई दिनों से कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से अनूप का निधन हुआ। अब उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनूप के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'मैं बांग्ला, हिंदी और अन्य भाषाओं में गाने वाले अनूप घोषाल के निधन पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करती हूं।'
अनूप ने 19 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत
अनूप घोषाल का जन्म 1945 में हुआ था। संगीत की पहली दीक्षा उन्हें बचपन में अपनी मां से मिली थी। बाद में उन्होंने पंडित सुखेंदु गोस्वामी से शास्त्रीय संगीत सीखा और बाद में कोलकाता के रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय में एमए शास्त्रीय संगीत में टॉपर बने। उसके बाद 19 साल की उम्र में अनूप ने पहली बार बतौर प्लेबैक सिंगर अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने सत्यजीत रे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गूपी गाइन बाघा बाइन' के एक गाने को अपनी आवाज दी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद अनूप ने अपने करियर में कभी मुड़कर नहीं देखा।
म्यूजिक के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ आजमा चुके थे अनूप
अनूप ने 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी', 'हुस्न भी आप हैं', 'इश्क भी आप हैं' और 'तुम साथ हो जिंदगी भर', जैसे हिट गानों को गाया। खास बात तो यह थी कि अनूप बंगाली और हिंदी फिल्मों के अलावा असमिया और भोजपुरी जैसी कई अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी गाना गा चुके हैं।
अनूप ने सिंगिंग के साथ-साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया था। उन्होंने 2011 के विधानसभा चुनाव में उत्तरपाड़ा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था। वह वहां से जीते, लेकिन बाद में उन्होंने कोई और चुनाव नहीं लड़ा।
और पढ़ें...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।