Shreyas Talpade की 10 मिनट तक थमी रहीं सांसें, बॉबी देओल ने बताया कैसे हुए रिकवर

Published : Dec 15, 2023, 02:02 PM ISTUpdated : Dec 15, 2023, 02:14 PM IST
Shreyas Talpade

सार

श्रेयस तलपड़े का दिल 10 मिनट के लिए थम गया था, एक्टर के क्लोज़ फ्रेंड बॉबी देओल ने उनकी तबियत के बारे में नया खुलासा किया है । एनिमल स्टार ने बताया कि एंजियोप्लास्टी से उन्हें नया जीवन मिला है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shreyas Talpade heart attack । श्रेयस तलपड़े को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। एनिमल स्टार बॉबी देओल, जो तलपड़े के क्लोज़ फ्रेंड हैं, उन्होंने खुलासा किया है कि उनके दिल ने 10 मिनट तक कोई रिप्लाई नहीं दिया था।

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बॉबी ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी दीप्ति तलपड़े से बात की जिन्होंने उन्हें बताया कि श्रेयस का दिल दस मिनट के लिए रुक गया था। उन्होंने कहा, ''मैंने अभी उनकी वाइफ से बात की है। वह सचमुच परेशान थी। जाहिर तौर पर उनका हार्ट लगभग दस मिनट के लिए रुक गया था। अब उन्होंने उसे revived कर दिया है और एंजियोप्लास्टी की है। इसलिए बस प्रेयर करें कि वह ठीक हो जाएं।''

श्रेयस की पत्नी ने दी हेल्थ अपडेट

इस बीच, श्रेयस की पत्नी ने खुलासा किया कि उनकी हालत अब स्थिर है और जल्द ही उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी। उनके द्वारा जारी एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में मिसेज तलपड़े ने कहा, "मैं अपने पति की हाल ही में हेल्थ क्राइसिस के बाद सभी शुभचिंतकों का दिल से आभार जताती हूं। मुझे सभी को यह बताते हुए राहत महसूस हो रही है कि वह अब स्टेबल हैं।" और कुछ दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी। मेडिकल टीम की ने बहुत तेजी से काम किया है। हम उनके लिए भी आभार जताते हैं।

14 दिसंबर की रात बिगड़ी तबियत

गुरुवार की रात, बेचैनी की शिकायत के बाद श्रेयस की पत्नी उन्हें हॉस्पिटल ले गई थी। करीबी के मुताबिक श्रेयस ने दिन भर शूटिंग की थी, वे बिल्कुल ठीक थे, और सेट पर सभी के साथ मजाक कर रहे थे। उन्होंने ऐसे सीन भी शूट किए जिनमें थोड़ा एक्शन था। शूटिंग खत्म करने के बाद, वह घर वापस गया और अपनी पत्नी को बताया कि वह थोड़ा ठीक महसूस नहीं कर रहे है। इसके बाद वह श्रेयस को अस्पताल ले गई लेकिन वह रास्ते में ही गिर गए थे।"

फैंस ने मांगी दुआएं

अस्पताल ने भी इस खबर को कंफर्म किया है कि ''उन्हें देर शाम लाया गया. उनके हेल्थ अपडेट का इंतजार है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उनकी सलामती के लिए दुआएं की थी ।

ये भी पढ़ें...

वैष्णो देवी के बाद SRK ने इस मंदिर में टेका मत्था, बेटी सुहाना खान ने भी लिया आशीर्वाद

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी