
एंटरटेनमेंट डेस्क. Indian Police Force teaser: रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस टीजर को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इसकी कहानी बैक-टू-बैक हुए टेररिस्ट अटैक से जुड़ी हुई है।
टीजर शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा, 'यह मेरे लिए घर वापसी है! कार, पुलिस, एक्शन, हाई वोल्टेज ड्रामा और डायलॉगबाजी। 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी से केवल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। वहीं इसका ट्रेलर भी जल्द आएगा।''
क्या है 'इंडियन पुलिस फोर्स' के टीजर में खास?
'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर काफी धमाकेदार है। इसमें शुरुआत में बम टाइमर के बजने की आवाज आती है, जिसके बाद दिल्ली शहर के कई इलाकों में बम फटते हैं। ऐसे में कई लोगों की जन भी चली जाती है। इसके बाद सिद्धार्थ की एंट्री होती है, जो पुलिस की वर्दी में दुश्मनों पर हमला करते हैं। उसके बाद शिल्पा और विवेक नजर आते हैं। टीजर को देखकर लग रहा है कि तीनो पुलिस ऑफिसर्स अपनी टीम के साथ मिलकर हालातों से निपटने की कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं टीजर के आखिरी में दिखाया गया है कि एक बच्च अपने कंधे पर एक झोला टांगे होता है और उसके बैग में बम होता है।
लोग कर रहे ऐसे रिएक्ट
अब इस टीजर को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'इसे देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो गए।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सचमुच हमें इसके स्ट्रीम होने का इंतजार है।'
आपको बता दें इस सीरीज के जरिए रोहित शेट्टी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। रोहित ने अप्रैल 2022 में इसकी अनाउंसमेंट की थी। यह सीरीज 19 जनवरी 2023 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इसमें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू भी लीड रोल में हैं।
और पढ़ें..
'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' के सिंगर अनूप घोषाल का निधन, 77 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।