A. Rahman Family Statement: म्यूजिक डायरेक्टर ए. आर. रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिससे फैन्स चिंतित थे। अब उनकी सेहत को लेकर जानकारी सामने आई है। जानिए उनकी हालत अब कैसी है।
A. R. Rahman Discharged From Hospital: दिग्गज म्यूजिशियन ए. आर. रहमान को हाल ही में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि उन्हें सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद रहमान के फैन्स उन्हें लेकर चिंता में पड़ गए थे। राहत की खबर यह है कि ए. आर. रहमान एकदम ठीक हैं। वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें रविवार सुबह डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पद्म भूषण ए. आर. रहमान के मैनेजर सेंथिल वेलन ने अपने एक बयान में उनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने की पुष्टि की और कहा कि वे अब एकदम ठीक हैं।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक़, ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ए. आर. रहमान के मैनेजर सेंथिल वेलन ने एक एजेंसी से बातचीत में कहा, "वे घर वापस आ गए हैं और एकदम ठीक हैं। उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने कुछ टेस्ट किए और सबकुछ सामान्य पाया।"
ए. आर. रहमान की बहन ए. आर. रिहाना ने भी एक बातचीत में अपने भाई की सेहत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, "उन्हें डिहाइड्रेशन और गैस्ट्रिक दिक्कत हुई थी।" इससे पहले तक यह कहा जा रहा था कि ए. आर. रहमान को सीने में दर्द की वजह से अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन परिवार ने इन ख़बरों को निराधार बताया है।
58 साल के ए. आर. रहमान के बेटे अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बयान जारी किया है। उन्होंने इसमें लिखा है, "हमारे सभी प्रिय दोस्त और शुभचिंतक, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करना करता हूं। मेरे पिता को डिहाइड्रेशन की वजह से कुछ कमजोरी महसूस हो रही थी। इसके चलते हमने कुछ रुटीन टेस्ट कराए। लेकिन मुझे यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि वे अब ठीक हैं। दयालुता से भरे आपके शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। हम आपकी चिंता और लगातार सपोर्ट की सराहना करते हैं। आप सभी को ढेर सारा प्यार और आभार।"