बाल ठाकरे के परिवार से निकला यह हीरो कौन, जिसे डेब्यू से पहले ही मिली दूसरी फिल्म

Published : Aug 06, 2025, 05:57 PM IST
Aaishvary Thackeray

सार

Nishaanchi से डेब्यू कर रहे ऐश्वर्य ठाकरे को Baby हिंदी रीमेक में बड़ी भूमिका मिली है। फैंस को कन्फ्यूजन था कि फिल्म बंद हो गई, पर प्रोडक्शन अब फिर तेज़ हो गया है। ऐश्वर्य की पहली फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Aaishvary Thackeray New Movie: अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' से एक्टिंग करियर शुरू करने जा रहे ऐश्वर्य ठाकरे को डेब्यू से पहले ही दूसरी फिल्म मिल गई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे साईं राजेश नीलम के निर्देशन में बनी तेलुगु सुपरहिट 'बेबी' की हिंदी रीमेक में अहम् किरदार में नज़र आएंगे। ऐसा दावा किया जा रहा था कि यह फिल्म बंद हो गई है, लेकिन अब यह साफ़ हो गया है कि इसकी शूटिंग कुछ समय के लिए रुकी थी, जो अब फिर से शुरू हो चुकी है। एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा, "फिल्म रुकी नहीं है और ना ही बंद हुई है। अभी कलाकार इसके लिए वर्कशॉप ले रहे हैं।"

'बेबी' की रीमेक की स्टार कास्ट का ऐलान होना बाकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'बेबी' की रीमेक को भी साईं राजेश नीलम ही डायरेक्ट कर रहे है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "ये सिर्फ अटकलें हैं। सही समय आने पर हम स्टार कास्ट का ऐलान करेंगे। फिलहाल, इस पर बोलना जल्दबाज़ी होगी।" हालांकि, मेकर्स ने अभी चुप्पी साध रखी है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में ऐश्वर्य की फिल्म में मौजूदगी को लेकर इंडस्ट्री में चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

 

 

एक इंडस्ट्री सूत्र ने बताया है, "ऐश्वर्य का नाम अभी हर किसी की ज़ुबान पर है। चर्चा इतनी ज़्यादा है कि सभी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उनके बारे में बात कर रहे हैं। 'निशानची' का टीज़र या ट्रेलर आने से पहले ही उनकी डिमांड सबसे ऊपर है। वे अपने अगले प्रोजेक्ट चुनने में बहुत सोच-समझकर काम कर रहे हैं।" अगर ये खबर सच निकलती है, तो ये एक शानदार शुरुआत होगी उस एक्टर के लिए, जो अभी तक स्क्रीन पर नज़र नहीं आया है,  लेकिन कास्टिंग में पहले से ही चर्चित नाम बन गया है।

ऐश्वर्य ठाकरे की पहली फिल्म कब रिलीज हो रही?

ऐश्वर्य ठाकरे की पहली फिल्म 'निशानची' 19 सितम्बर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया है। फिल्म में उनके साथ मोनिका पंवार, वेदिका पिंटो, मोहम्मद जीशान अयूब, विनीत कुमार सिंह और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।

कौन हैं ऐश्वर्य ठाकरे? क्या है बाल ठाकरे से कनेक्शन

बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक़, ऐश्वर्य ठाकरे दिवंगत बालासाहब ठाकरे के पोते हैं। वे उनके बेटे जयदेव ठाकरे के बेटे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जयदेव ने तीन शादियां की। उनकी पहली पत्नी का जयश्री केलकर है। दोनों का एक बेटा है, जिसके बारे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। जयश्री से तलाक के बाद जयदेव ने फिल्म प्रोड्यूसर स्मिता से दूसरी शादी की, जिनसे उनके दो बेटे राहुल ठाकरे और ऐश्वर्य ठाकरे हुए। हालांकि, स्मिता से तलाक के बाद जब संपत्ति विवाद हुआ तो जयदेव ने ऐश्वर्य से यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वे उनके बायलॉजिकल बेटे नहीं हैं। जबकि बाल साहब ठाकरे ने अपनी वसीयत में यह मेंशन किया था कि उनके बंगले का पहला माला उनके पोते ऐश्वर्य का है। बता दें कि जयदेव ठाकरे ने स्मिता से तलाक के बाद अनुराधा से तीसरी शादी की, जिनसे उनकी माधुरी नाम की एक बेटी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender: इन 5 बॉलीवुड कपल्स के लिए मनहूस रहा 2025, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका
Ex करिश्मा कपूर को शादी के दिन अक्षय खन्ना ने किया था किस, सालों बाद Video Viral