
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स का 16 साल बाद सीक्वल बनने जा रहा है। कुछ दिन पहले ही डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बताया था कि वे सीक्वल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहानी भी तकरीबन पूरी कर ली है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक और ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मूवी का नाम रिवील कर दिया गया है। फैन्स ये बात जानने को उत्सुक है कि आखिर इसका नाम 3 इडियट्स नहीं तो फिर क्या होगा। वहीं, फिल्म से जुड़ा एक बहुत ही धमाकेदार अपडेट भी सामने आया है।
आमिर खान एक बार फिर अपनी कल्ट फिल्म 3 इडियट्स को लेकर चर्चा में है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो इंडस्ट्री से जुड़े एक इनसाइडर ने खुलासा किया है कि 3 इडियट्स फ्रैंचाइजी का टाइटल 4 इडियट्स रखा गया है। बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म को आगे बढ़ाते हुए इसमें एक और कैरेक्टर जोड़ने वाले है, जिसके बारे में ज्यादा खुलासा अभी नहीं हुआ है। इस कैरेक्टर की तलाश शुरू हो चुकी है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। हो सकता है इसमें बदलाव भी हो। खबरों की मानें तो डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और कहा जा रहा है कि मूवी की शूटिंग 2026 के सेकंड हाफ में शुरू हो सकती है। सीक्वल में पहले पार्ट की पूरी स्टारकास्ट नजर आएगी।
ये भी पढ़ें... Aamir Khan की नई फिल्म का ट्रेलर आउट, डायलॉग्स में डबल मीनिंग की भरमार, जानिए कब होगी रिलीज?
बात 2009 में आई आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स की करें तो इसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। ये एक सटीरिकल कॉमेडी फिल्म थी, जिसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी थे। इसकी कहानी उन्होंने अभिजात जोशी के साथ मिलकर लिखी थी। इसके प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा थे। फिल्म में आमिर खान के साथ आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बोमन ईरानी, मोना सिंह, ओमी वैद्य, अली फजल, राहुल कुमार, परीक्षित सहानी, अखिल मिश्रा, अमरदीर झा, जावेद जाफरी, अरुण बाली भी थे। 55 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 400.61 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने 57वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में तीन अवॉर्ड जीते, जिनमें संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली बेस्ट पॉपुलर फिल्म का पुरस्कार भी शामिल था। इसका तमिल में नानबन (2012) के नाम से रीमेक बनाया गया था, जो सुपरहिट रही थी। मैक्सिकन रीमेक भी 3 इडियट्स के नाम से बना था, जो 2017 में रिलीज हुआ था।
ये भी पढ़ें... 2025 में पोस्टपोन हुई ये 6 फिल्में, 2 रिलीज होगी 2026 के पहले मंथ में