आमिर खान प्रोडक्शंस की 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' का ट्रेलर रिलीज हो गया, जिसमें वीर दास लीड रोल में हैं। आमिर खान अहम किरदार निभाते दिखे, साथ में मोना सिंह, इमरान खान, मिथिला पालकर। स्पाई कॉमेडी का ट्रेलर डबल मीनिंग डायलॉग्स और मस्ती से भरा।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान 2026 की शुरुआत में ही स्क्रीन पर दस्तक देने वाले हैं। ना सिर्फ एक्टर के तौर पर, बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी। उनकी नई फिल्म 'हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस' का ट्रेलर रिलीज हो गया। वीर दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वैसे तो लीड रोल खुद वीर दास का ही है। लेकिन आमिर खान भी इसमें अहम् किरदार में दिखाई देंगे। ट्रेलर उनकी झलक भी दिखाई गई है, जो बेहद फनी है। ट्रेलर मस्ती और मनोरंजन से भरा हुआ है। लेकिन इसमें डबल मीनिंग डायलॉग्स का हैवी डोज़ दिया गया है। जब इन डायलॉग्स की डिलीवरी होती है तो कोई भी शख्स आसानी से तुरंत दूसरा मतलब निकाल सकता है।
क्या है 'हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस' की कहानी?
कहानी लंदन से शुरू होती है, जहां हैप्पी पटेल रहता है। हैप्पी जासूस है और एक दिन उसे पता चलता है कि वह तो भारत का रहने वाला है। उसे गोवा में एक मिशन के लिए भेजा जाता है और फिर उसे कई तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन सबके दौरान भरपूर हंगामा होता है, मस्ती होती है, जो दर्शकों एंटरटेन करने की कोशिश करती है। ट्रेलर में मोना सिंह दिखाई देती हैं, जो पहली नज़र में विलेन नज़र आती हैं। फिर आमिर खान के भांजे इमरान खान की झलक भी दिखती है, जो थोड़ी रहस्यमयी है। मिथिला पालकर नज़र आती हैं, जो बेहद खूबसूरत नज़र आती हैं और खुद आमिर की झलक भी देखने को मिलती है, जो विलेन जैसी भूमिका में हैं। उनका लुक भी अभी तक उनके द्वारा निभाए किरदारों से बिलकुल हटकर है।
कब रिलीज होगी आमिर खान की 'हैप्पी पटेल'
'हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस' में वीर दास, मोना सिंह, इमरान खान, मिथिला पालकर और आमिर खान के अलावा शारिब हाशमी की भी अहम् भूमिका है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा है, "गांववालों...वह शेफ है, वह एक एजेंट (ऐसा कुछ) है, वह एक हीरो (संभवतः), वह हैप्पी पटेल ही। मिलिए हमारे खतरनाक जासूस से 16 जनवरी को।" यानी 2026 के तीसरे शुक्रवार (16 जनवरी) को यह फिल्म रिलीज की जाएगी।
