300 करोड़ी जिस फिल्म के लिए आमिर खान ने बदला हुलिया, साथ थे 2 सुपरस्टार्स फिर भी हुई FLOP

Published : Nov 08, 2023, 07:25 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज को 5 साल पूरे हो गए हैं। 2018 में आई इस फिल्म को इंडस्ट्री की महंगी फिल्मों में से एक माना गया था। 300 करोड़ के बजट की इस को बनाने में 2 साल लगे थे।

PREV
110

2018 में आई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज को 5 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी लीड रोल में थे।

210

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अमिताभ बच्चन और आमिर खान की साथ में पहली फिल्म थी। हालांकि, दोनों सुपरस्टार भी इस फिल्म डिजास्टर होने से नहीं बचा सके। 

310

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य ने फिल्म को 300 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने 173 करोड़ का बिजनेस किया था।

410

आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए अपना पूरा हुलिया ही बदल दिया था। उन्होंने अपने बाल बढ़ाए थे, साथ ही नाक तक छिदवाई थी। लेकिन उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया और फिल्म फेल हो गई।

510

बता दें कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में अमिताभ बच्चन के लिए मेटल के कॉस्ट्यूम बनाए गए थे, लेकिन इनके वजन से बिग बी की गर्दन और पीठ में दर्द होने के कारण बाद में इन्हें लेदर से रिप्लेस किया गया था।

610

यशराज फिल्म्स के बैन तले बनी फिल्म फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इंडियन हिस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे कम्यूटर पर नहीं बल्कि थिएटर की स्क्रीन पर एडिट किया गया था।

710

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बजट 300 करोड़ रुपए था। इसे यशराज बैनर की सबसे महंगी फिल्म बताया गया था। VFX, सेट डिजाइनिंग पर मेकर्स ने काफी पैसा खर्च किया था।

810

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की थाईलैंड के कोह पोडा द्वीप की एक गुफा में शूटिंग हुई थी, जिसे अमिताभ बच्चन के छुपने की जगह के रूप में दिखाया गया था। इस जगह तक पहुंचने के लिए बिग बी को पालकी में बैठाकर पहुंचाया जाता था।

910

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए देश और विदेश से टेटल 45 स्‍टंट परफॉर्मर, बॉडी डबल, एक्‍शन डायरेक्टर्स और फाइट कोरियोग्राफर्स को हायर किया गया था। फातिमा सना शेख को तलवारबाजी, घुड़सवारी और भालों से लड़ाई के लिए चार महीने तक ट्रेनिंग दी गई थी।

1010

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए 18 वीं सदी के भारत का सेट बनाया गया था। सबसे ज्यादा खर्च फिल्म के एक्शन पर किया गया था। फिल्म को माल्‍टा, बैंकॉक, जोधपुर और गोवा की लोकेशनों पर शूट किया गया था।

ये भी पढ़ें...

भयानक हैं Tiger 3 में सलमान खान-कैटरीना कैफ के एक्शन, बना डाला रिकॉर्ड

साउथ के इस सुपरस्टार की इन 5 फिल्मों का धमाका देखने करना होगा इंतजार

Read more Photos on

Recommended Stories