Mahabharat पर इस दिन से काम शुरु करेंगे आमिर खान, स्टारकास्ट को लेकर भी किया शॉकिंग खुलासा

Published : Jul 08, 2025, 04:29 PM IST
Aamir Khan Mahabharat

सार

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अगस्त से महाभारत फिल्म सीरीज पर काम शुरू करेंगे। खास बात यह है कि फिल्म में जाने-माने चेहरों की जगह नए कलाकार नज़र आएंगे।

Aamir Khan Announced Mahabharat: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट इस समय अपनी हालिया रिलिज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। वहीं कुछ समय पहले उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में खुलासा किया था। हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वो कब से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं।

आमिर खान का खुलासा

आमिर खान ने खुलासा करते हुए कहा, 'मैं अगस्त के महीने में इस पर काम शुरू कर रहा हूं। यह फिल्मों की एक सीरीज होगी। यह लगातार होगी। क्योंकि आप महाभारत को सिर्फ एक फिल्म में नहीं बता सकते और आप जानते हैं, महाभारत बहुत खतरनाक है। यह फिर से एक ऐसी कहानी है, जो मेरे खून में है। कोई भी इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। मुझे इसे बताना है। इसलिए मैं इस पर काम शुरू कर रहा हूं।'

आमिर खान ने महाभारत की स्टारकास्ट को लेकर की बात

जब आमिर से फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म में किसी जाने-माने चेहरे को लेने की प्लानिंग नहीं बना रहा हूं। मेरे लिए किरदार ही स्टार हैं। मुझे अनजान चेहरे चाहिए। मैं सोच रहा हूं कि इसके लिए पूरी तरह से नई कास्ट रखूं।'

आमिर खान की महाभारत भारतीय सिनेमा में सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है। दरअसल, आमिर खान ने अक्सर महाभारत के बारे में बात की है और इसे अपना लंबे समय से चला आ रहा ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है। हर बार फिल्म के बारे में अफवाहें उड़ती हैं, लेकिन फिर शांत हो जाती हैं, लेकिन अब आमिर खान ने खुद इस बारे में बात की है। ऐसे में देखना खास होगा कि फिल्म में लीड रोल में कौन-कौन नजर आएगाष। वहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।

आपको बता दें आमिर खान आखिरी बार फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आए थे। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो रजनीकांत के साथ लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' में भी नजर आएंगे। साथ ही, वह सनी देओल अभिनीत और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक फिल्म लाहौर 1947 के निर्माता भी हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 की धमक ने उड़ाए Dhurandhar के होश, 48 वें दिन बटोरी चिल्लर
O' Romeo में गालियों के लिए सोसायटी जिम्मेदार? Vishal Bhardwaj ने बताया क्यों जरुरी