Housefull 5 OTT Release: जानिए कब और कहां देखें अक्षय कुमार की 300 करोड़ी फिल्म?

Published : Jul 08, 2025, 04:28 PM IST
Housefull 5 OTT Release Date

सार

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद, हाउसफुल 5 अब OTT पर आने को तैयार है। जानिए कब और कहाँ देख पाएंगे आप ये कॉमेडी फिल्म!

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' अब OTT पर दस्तक देने को तैयार है। इस मूवी के डिजिटल प्रीमियर को लेकर जानकारी वायरल हो रही है। इसमें बताया गया है कि घर बैठे दर्शक कबसे और कहां इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एन्जॉय कर सकेंगे। 6 जून 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों को खींचने में कामयाब हुई थी। हालांकि, फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई के माइलस्टोन से चूक गई, लेकिन इसने 4 हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर कदम जमाए रखे। वर्ल्डवाइड यह 300 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार कर गई है।

OTT पर कब और कहां रिलीज होगी 'हाउसफुल 5'?

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' के OTT प्रीमियर का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। थिएट्रिकल रिलीज के 8 हफ्ते पूरे होते ही यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी। बताया जा रहा है कि 1 अगस्त को शुक्रवार है। इसलिए संभव है कि प्राइम वीडियो  इस तारीख पर 'हाउसफुल 5' को डिजिटली रिलीज करें। इससे इसे वीकेंड का फायदा मिलेगा। लकिन अगर यह फिल्म 1 अगस्त को स्ट्रीम नहीं होती है तो उससे पहले जुलाई के अंत में कभी भी OTT पर उपलब्ध हो सकती है।

'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की?

'हाउसफुल 5' दो वर्जन में रिलीज हुई थी। 'हाउसफुल 5 A' और 'हाउसफुल 5 B'. कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, दोनों वर्जनों को मिलाकर इस फिल्म ने भारत में नेट तकरीबन 198.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 233.72 करोड़ के आसपास रहा। ओवरसीज मार्केट में फिल्म की कमाई 69.60 करोड़ रुपए रही है। कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ग्रॉस 303.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, यह फिल्म घाटे में गई है। क्योंकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन के मामले में यह बजट भी रिकवर नहीं कर पाई है।

'हाउसफुल 5' की स्टार कास्ट में कौन-कौन?

'हाउसफुल 5' सितारों से भरी फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, रंजीत, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, निकितन धीर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे कलाकार नज़र आए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?