
Aamir Khan Third Marriage: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि वो इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। उसके बाद से वो दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वो गौरी से तीसरी शादी कर चुके हैं। ऐसे में उनके इस खुलासे को सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।
जब आमिर खान से पूछा गया कि क्या वो गौरी से शादी करने वाले हैं, तब आमिर ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा, 'गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं और हम एक-दूसरे के प्रति बहुत कमिटेड हैं। हम, आप जानते ही हैं, हम पार्टनर हैं। हम साथ हैं। शादी एक ऐसी चीज है, मेरा मतलब, अपने दिल में मैं उनसे शादी कर चुका हूं, तो क्या ये होगा, हम इसे फॉर्मलाइज करेंगे या नहीं, ये कुछ ऐसा है जिसे मैं आगे बढ़ने के साथ फैसला लूंगा।'
आमिर ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। फिर 16 साल तक साथ रहने के बाद उन्होंने साल 2002 में अलग होने का फैसला किया था। इस शादी से उनके 2 बच्चे हैं, जिनका नाम जुनैद और इरा है। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी। इस शादी से उनका एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है। हालांकि, किरण और आमिर खान ने साल 2021 में तलाक ले लिया। वहीं अब आमिर पिछले कुछ समय से गौरी को डेट कर रहे हैं। उनका रिश्ता और भी मजबूत होता जा रहा है। आमिर ने अपने रिश्ते को कई दिनों तक सीक्रेट रखा, लेकिन गौरी को कभी-कभी फैमिली इवेंट और फिल्म स्क्रीनिंग में उनके साथ देखा जाता है। आपको बता दें गौरी की पहले शादी हो चुकी है, जिससे उन्हें 6 साल का एक बेटा है।