आमिर खान ने दंगल फिल्म में एक बड़ी गलती ( aamir khan dangal movie biggest mistake ) का खुलासा किया। अमिताभ बच्चन ने तुरंत उस गलती को पकड़ लिया था, जब आमिर अपने किरदार से बाहर निकल गए थे।
aamir khan dangal movie biggest mistake : आमिर खान ( Aamir Khan ) अपनी फिल्मों में फुल परफेकश्न से काम करते हैं। वे हर शॉट के लिए तगड़ी तैयारी करते हैं। जब उनपर कोई शॉट फिल्माना हो तो पूरी टीम अलर्ट रहती है। उनकी हर मूवी में खूब मेहनत की गई होती है। दंगल फिल्म को आमिर खान अपने करियर की सबसे बेस्ट मूवी बताते हैं। ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। बीते 9 साल में इसकी कमाई को कोई दूसरी फिल्म छू भी नहीं पाई है। हाल ही में आमिर ने अपनी इसी फिल्म के बारे में एक बड़ी मिस्टेक के बारे में खुलासा किया है।
आमिर खान ने बताया कि “मेरे लिए यह कहना मुश्किल है कि मेरी फेवरेट फिल्म कौन सी है। दंगल मेरी सबसे बेहतरीन एक्टिंव वाली फिल्म है। फिल्म में केवल एक शॉट ऐसा है, जो मैंने गलत किया और अमिताभ बच्चन इतने तेज हैं कि उन्होंने वह शॉट पकड़ लिया। मैंने उनसे पूछा, ‘आपको फिल्म कैसी लगी?’, और उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छी है, लेकिन एक शॉट में आप अपने किरदार से बाहर निकल गए।’ आमिर ने कहा, “यह खास सीन फिल्म में कुश्ती के एक सीन के दौरान है, जिसमें मैं खड़ा होकर 'हां' कहता हूं, इसलिए मैंने वह शॉट गलत कर दिया, क्योंकि महावीर फोगट का किरदार कभी हां नहीं कह सकता। वह 'वाह' या 'शाबाश' ही कह सकता था, क्योंकि 'हां' बहुत अंग्रेजी या मुंबई की बात है। एडटिंग के दौरान ये क्लियर नहीं हो पाया। शायद यही वजह है कि मैंने हर फिल्म में कुछ ना कुछ गलत किया है, कोई भी फिल्म परफेक्ट नहीं है।” आमिर 21 मार्च को रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में मौजूद थे, यहां उनकी 1988 की फिल्म, कयामत से कयामत तक दिखाई गई थी।