Amitabh Bachchan ने पकड़ी थी Dangal की सबसे बड़ी गलती, Aamir khan रह गए सन्न

आमिर खान ने दंगल फिल्म में एक बड़ी गलती ( aamir khan dangal movie biggest mistake ) का खुलासा किया। अमिताभ बच्चन ने तुरंत उस गलती को पकड़ लिया था, जब आमिर अपने किरदार से बाहर निकल गए थे।

aamir khan dangal movie biggest mistake :  आमिर खान ( Aamir Khan ) अपनी फिल्मों में फुल परफेकश्न से काम करते हैं। वे हर शॉट के लिए तगड़ी तैयारी करते हैं। जब उनपर कोई शॉट फिल्माना हो तो पूरी टीम अलर्ट रहती है। उनकी हर मूवी में खूब मेहनत की गई होती है। दंगल फिल्म को आमिर खान अपने करियर की सबसे बेस्ट मूवी बताते हैं। ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। बीते 9 साल में इसकी कमाई को कोई दूसरी फिल्म छू भी नहीं पाई है। हाल ही में आमिर ने अपनी इसी फिल्म के बारे में एक बड़ी मिस्टेक के बारे में खुलासा किया है।

दंगल मूवी में आमिर खान ने कर दी बड़ी मिस्टेक

नितेश तिवारी द्वाार निर्देशित 2016 की ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स ड्रामा दंगल को आमिर खान अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म मानते हैं। हालांकि इसमें एक शॉट ऐसा था, जिसमें उनसे एक बड़ी मिस्टेक हो गई थी, एक भूल की वजह से वे अपने किरदार से ही बाहर निकल गए। महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाने वाले आमिर ने बताया मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ने तत्काल उनकी इस कमी को और में खामी को पहचान लिया था।

अमिताभ बच्चन ने पलभर में पकड़ी ली आमिर खान की ये मिस्टेक

आमिर खान ने बताया कि “मेरे लिए यह कहना मुश्किल है कि मेरी फेवरेट फिल्म कौन सी है। दंगल मेरी सबसे बेहतरीन एक्टिंव वाली फिल्म है। फिल्म में केवल एक शॉट ऐसा है, जो मैंने गलत किया और अमिताभ बच्चन इतने तेज हैं कि उन्होंने वह शॉट पकड़ लिया। मैंने उनसे पूछा, ‘आपको फिल्म कैसी लगी?’, और उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छी है, लेकिन एक शॉट में आप अपने किरदार से बाहर निकल गए।’ आमिर ने कहा, “यह खास सीन फिल्म में कुश्ती के एक सीन के दौरान है, जिसमें मैं खड़ा होकर 'हां' कहता हूं, इसलिए मैंने वह शॉट गलत कर दिया, क्योंकि महावीर फोगट का किरदार कभी हां नहीं कह सकता। वह 'वाह' या 'शाबाश' ही कह सकता था, क्योंकि 'हां' बहुत अंग्रेजी या मुंबई की बात है। एडटिंग के दौरान ये क्लियर नहीं हो पाया। शायद यही वजह है कि मैंने हर फिल्म में कुछ ना कुछ गलत किया है, कोई भी फिल्म परफेक्ट नहीं है।” आमिर 21 मार्च को रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में मौजूद थे, यहां उनकी 1988 की फिल्म, कयामत से कयामत तक दिखाई गई थी।

Latest Videos

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौवंश में दुर्गंध आने वालों को यदुवंशी नहीं कहा जा सकता', Akhilesh पर बरसे Acharya Pramod Krishnam
Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग