
एंटरटेनमेंट डेस्क.आमिर खान (Aamir Khan) लंबे समय बाद फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) से वापसी करने जा रहे हैं। वह 16 साल बाद दर्शील सफारी (Darsheel Safary) के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म का पहला लुक सामने आया है, जिसमें दोनों ही स्टार्स को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, फैन्स दोनों के ही न्यू लुक को देखकर काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि आमिर ने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद लंबा ब्रेक लिया लेकिन अब उनके फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है। वे 16 साल पहले आई फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। दर्शील ने आमिर के साथ दोनों ही फिल्मों का कोलाज शेयर किया है।
दर्शील सफारी ने शेयर की पोस्ट
दर्शील सफारी ने सितारे जमीन पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह आमिर के साथ नजर आ रहे है। इस पोस्टर में आमिर लंबे सफेद बालों में दर्शील के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर दर्शील ने लिखा- बूम्म्म... 16 साल बाद, और हम फिर से एक साथ हैं। इमोशनल? हां, थोड़ा सा चार्ज भी। अनुभव के लिए मेरे पसंदीदा मेंटोर को ढेर सारा प्यार। बड़े खुलासे का इंतजार करें। दर्शील की पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- इंतजार नहीं हो रहा। एक अन्य ने लिखा- दोनों को फिर साथ देखने के लिए एक्साइटेड हूं। कुछ ने फिल्म से जुड़ी डिटेल पूछी तो कुछ ने मूवी की रिलीज डेट।
16 साल पहले आई थी तारे जमीन पर
आपको बता दें कि आमिर खान 16 साल पहले यामी 2007 में फिल्म तारे जमीन पर लेकर आए थे। फिल्म ने रिलीज के साथ ही जमकर लाइमलाइट बटोरी थी। यह फिल्म 2007 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म में लीड रोल दर्शील सफारी ने प्ले किया था। डेब्यू के वक्त उनकी उम्र 10 साल थी। फिल्म में उनके साथ टिस्का चोपड़ा, ताने छेदा, विपिन शर्मा ली रोल में थे। 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 98.48 करोड़ का बिजनेस किया था।
ये भी पढ़ें...
आराध्या-सुहाना या अनन्या, किसने लूटी अंबानी प्री वेडिंग बैश की महफिल
कौन है ये हसीना जिसने अपनी सहेली के पति से की शादी, उजाड़ा दोस्त का घर
1 हिट को तरस रहे 8 STARS, चौथा वाला बॉक्स ऑफिस पर दे रहा FLOP पर FLOP
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।