
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म शैतान (Shaitaan) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अजय की इस सुपरनैचुरल फिल्म की एडवासं बुकिंग के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन के लिए फिल्म के टिकिटों की अच्छी खासी बिक्री हो चुकी है। बता दें कि अभी तक फिल्म की 4115 से भी ज्यादा टिकिट बिक चुकी है और इससे मूवी ने तकरीबन 10 लाख रुपए की कमाई कर ली है। बता दें कि अभी फिल्म की रिलीज को 4 दिन बाकी है और एडवांस बुकिंग का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा।
शैतान में कौन है विलेन
अजय देवगन की फिल्म शैतान में आर माधवन विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म में उन्हें काला जादू करते देखा जाएगा। इतना ही नहीं वे फिल्म में अजय की बेटी को अपने वश में करते नजर आएंगे और उसे अपनी मर्जी से चलाने की कोशिश करेंगे। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका लीड रोल प्ले कर रही हैं। ज्योतिका सालों बाद बॉलीवुड लौट रही हैं। फिल्म में ज्योतिका, अजय की पत्नी का किरदार निभा रही है। वहीं, कपल की बेटी का रोल जानकी बोड़ीवाला ने निभाया है। कुछ दिन पहले आए फिल्म के ट्रेलर को देखकर रोंगटे खड़े हो गए थे।
गुजराती फिल्म वश का रीमेक शैतान
अजय देवगन-ज्योतिका की फिल्म शैतान गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में भी जानकी बोड़ीवाला ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। इसका बजट करीब 60 करोड़ रुपए है। बात अजय के वर्कफ्रंट की करें तो इस साल वे बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की तैयारी में है। उनकी फिल्म मैदान 10 अप्रैल में रिलीज होगी। वहीं, उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर गदर करने रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें...
करीना ने जमकर हिलाई कमर, तीनों खान का धमाल, अंबानी प्री वेडिंग के 10 बेस्ट PHOTOS
आराध्या-सुहाना या अनन्या, किसने लूटी अंबानी प्री वेडिंग बैश की महफिल
कौन है ये हसीना जिसने अपनी सहेली के पति से की शादी, उजाड़ा दोस्त का घर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।