Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा अली खान का करो या मरो का नारा, 1 झलक दिखला छा गए इमरान हाशमी

Ae Watan Mere Watan Trailer. सारा अली खान की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर आजादी के जोश और जज्बे से भरा पड़ा है। फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में इमरान हाशमी का कैमियो है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan) का ट्रेलर का सोमवार को रिलीज किया गया। डायरेक्टर कन्नन अय्यर की यह फिल्म आजादी के जोश और जज्बे से भरी पड़ी है। बता दें कि सारा की फिल्म 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड है, जो देश की आजादी की लड़ाई की कहानी को दिखाती है। प्रोड्यूसर करन जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा की फिल्म 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में सारा के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ नील और आनंद तिवारी लीड रोल में है। वहीं, इमरान हाशमी कैमियो करते नजर आएंगे।

Latest Videos

क्या है सारा अली खान की फिल्म के ट्रेलर में

सारा अली खान की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सामने आए ट्रेलर में देखने मिल रहा है कि सारा हाथों में तिरंगा लिए दौड़ती नजर आ रही हैं। फिल्म में 1942 के दौर का बॉम्बे का सीन दिखाया गया है। बैकग्राउंड से आवाज आती है- अंग्रेजों ने हमारे देश का नाश कर दिया है। हम क्या सोचेंगे, क्या बोलेंगे, क्या देखेंगे सब कंट्रोल किया जा रहा है और हम कंट्रोल हो रहे हैं। इसके बाद महात्मा गांधी की सभा का एक सीन दिखाया गया, जिसमें बापू कहते हैं- तोड़ दो डर की दीवारें और साहस के पंख फैलाकर उड़ जाओ। पंख फैलाने में ही वीरता है। बापू की यह बात सुनकर ऊषा (सारा अली खान) पर बहुत ज्यादा असर होता है। इसके बाद आजादी के आंदोलन में ऊषा हिस्सा लेती नजर आती हैं। लेकिन उसके पिता को यह सब पसंद नहीं आता और वो उसे कमरे में बंद कर देते हैं। लेकिन ऊषा को कोई धमकी नहीं रोक पाती। वह अपनी आवाज बुलंद करती है और रेडियो के जरिए जंग छेड़ती हैं। ऊषा करो और मरो का नारा तक देती है। फिल्म में इमरान हाशमी की झलक ने सभी का दिल जीत लिया।

21 मार्च को रिलीज होगी ऐ वतन मेरे वतन

सारा अली खान की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन इसी महीने की 21 तारीख को रिलीज हो रही है। डायरेक्टर कन्नन अय्यर की फिल्म सिनेमाघरों की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिली होगी। फिल्म में इमरान हाशमी का कैमियो है।

ये भी पढ़ें...

करीना ने जमकर हिलाई कमर, तीनों खान का धमाल, अंबानी प्री वेडिंग के 10 बेस्ट PHOTOS

आराध्या-सुहाना या अनन्या, किसने लूटी अंबानी प्री वेडिंग बैश की महफिल

वो हीरोइन जिसने तोड़ा सहेली का घर, दोस्त के पति से लगाया दिल, की शादी

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस