Anant Ambani- Radhika Merchant ने किया धमाकेदार डांस, देखते रहे गए बॉलीवुड स्टार

Published : Mar 03, 2024, 08:21 PM ISTUpdated : Mar 03, 2024, 09:09 PM IST
Mukesh Ambani family wedding anant ambani radhika merchant wedding in jamnagar

सार

Anant Ambani Radhika Merchant  के प्री-वेडिंग सेरेमनी के तीसरे दिन बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड सिंगर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। इससे पहले अनंत-राधिका का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Anant Ambani Radhika Merchant did a spectacular dance in pre wedding । अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग पार्टी की धूम जारी है । जामनगर से लगातार तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। इस इवेंट में बॉलीवुड के तीनों खान ने जमकर ठुमके लगाए । वहीं रिहाना की परफॉरमेंस की तो सबसे ज्यादा चर्चा हो रही हैं। म्यूजिक नाइट में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने फिल्म श्री 420 के गाने प्यार हुआ इकरार हुआ है, पर अपनी परफॉरमेंस दी है।

अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट ने किया ज़बरदस्त डांस

इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल पार्टी में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने भी अपनी डांस परफॉरमेंस दी थी। शम्मी कपूर के गाने आजकल तेरे- मेरे प्यार के चर्चे गाने पर जोरदार डांस किया था। सबसे दिलचस्प मूव्स तो अनंत अंबानी के ही दिखाई दिए। जहां वो राधिका मर्चेंट के साथ रॉक एंड रोल करते दिख रहे हैं।

 

राधिका मर्चेंट- अनंत अंबानी का ज़ोरदार डांस परफॉरमेंस -

 

 

वीडियो क्रेडिट -  ambani_update

 

राधिका- अनंत हुए रोमांटिक

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शम्मी कपूर और मुमताज के बेहद चर्चित गाने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' पर शानदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं । दोनों बेहद रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं । अनंत तो इस परफॉरेमेंस के दौरान फुल मूड में दिखाई दे रहे हैं। वहीं राधिका तो प्रोफेशनल डांसर की तरह अपने मूव्स दिखा रही हैं ।

प्री वेडिंग सेरेमनी की लास्ट डे पर शान, अरिजीत सिंह,  प्रीतम, श्रेया घोषाल, उदित नारायण  जैसे कई बाॅलीवुड सिंगर्स अपनी परफॉरमेंस देंगे।  इस दिन को खास बनाने के लिए हॉलीवुड स्टार एकॉन को बुलाया गया है। 

महाआरती का होगा आयोजन

3 मार्च को प्री-वेडिंग सेरेमनी के तीसरे के कार्यक्रम 10:30 बजे शुरु हुए । अंबानी फैमिली ने आखिरी दिन महाआरती का भी आयोजन किया है। गीत - संगीत के बाद कार्यक्रम का समापन धार्मिक कर्मकांडों के साथ होगा ।

ये भी पढ़ें -

Anant Pre Wedding: जमकर थिरके तीनों खान, RRR के मशहूर गाने पर दिखाए शानदार डांस मूव्स, VIDEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी