
एंटरटेनमेंट डेस्क. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट ( Radhika Merchant) जल्दी की शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी के पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स का आयोजन इन दिनों जामनगर, गुजरात में किया जा रहा है। बीती रात प्री-वेडिंग में डांस और म्यूजिक से सजी मस्ती भरी नाइट का आयोजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड के तीनों दिग्गज खान यानी सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आमिर खान (Aamir Khan) ने महफिल को रोशन कर दिया। तीनों का शानदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तीनों खान ने सजाई महफिल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट में प्री-वेडिंग बैश में शनिवार को म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। इस मौके पर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने अपने डांस मूव्स में महफिल को रोशन कर दिया। तीनों खान ने मिलकर एक से बढ़कर एक गाने पर जबरदस्त डांस किया और म्यूजिकल नाइट में समां बांधा। इतना ही नहीं तीनों ने अपने-अपने फेवरेट गाने और हूक स्टेप पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। तीनों खान ने राजामौली की फिल्म RRR के ऑस्कर अवॉर्डी गाने नाचो-नाचो... पर भी जमकर डांस किया। तीनों खान का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ये सिर्प अंबानी ही कर सकते हैं। एक ने लिखा- पैसे क्या नहीं करवा सकता है। एक बोला- ये तो प्री-वेडिंग फंक्शन है, शादी में पता नहीं क्या होगा।
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में महफिल सजा रहे सेलेब्स
जामनगर में चल रहे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक स्टार्स महफिल सजा रहे है। दुनिया की मानी हुई सिंगर रिहाना ने भी अपने ट्रूप के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी थी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इनके अलावा आधे ज्यादा बॉलीवुड अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचा है। करीना कपूर पति सैफ अली खान और बच्चों के साथ पहुंची है तो रितेश देशमुख भी पत्नी जेनेलिया के साथ स्पॉट हुए। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, सुहाना खान, नव्या नवेली नंदा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर सहित कई सेलेब्स जामनगर पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें...
Anant Radhika Pre Wedding : हर्षदीप कौर ने बांधा समां, बारिश करेगी कपल का वेलकम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।