Yodha trailer : ज़बरदस्त एक्शन करते दिखे Sidharth Malhotra, आ गई कंफर्म रिलीज़ डेट

Published : Feb 29, 2024, 08:55 PM ISTUpdated : Feb 29, 2024, 09:02 PM IST
Yodha trailer

सार

Yodha trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी की फिल्म योद्धा को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने को- प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sidharth Malhotra doing tremendous action in trailer of Yodha । योद्धा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है । 29 फरवरी को फिल्म का सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत पूरी टीम ट्रेलर को अन्वील करते समय मौजूद रही । हाल ही में मेकर्स ने योद्धा फिल्म का पहला सॉन्ग जिंदगी तेरे नाम भी रिलीज किया था।

एक्शन मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने इंडियन आर्मी के जवान अरुण का किरदार निभाया है । जिन्हें ज़बरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिखाया गया है। एक डायलॉग में वो कहते हैं- मैं दुश्मन से बात करने के फेवर में नहीं उन्हें सीधे शूट करने में यकीन रखते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की योद्धा ट्रेलर देखें

योद्धा के तीन मिनट के ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा की यंग ऐज को भी दिखाया गया है । उसने अपने पिता को भारतीय सेना में पराक्रम करते देखा था। अरुण को किसी वजह से गद्दार बताकर सस्पेंड कर दिया जाता है। हालांकि वो अभी भी देश के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने के लिए तैयार है।

एयर होस्टेस में किरदार में दिशा पाटनी

योद्धा ट्रेलर के एक ऑपरेशन के दौरान किडनेप हुए एयर इंडिया की उड़ान में यात्रियों को बचाने के लिए आतंककियों भिड़ जाता है। ट्रेलर में दिशा पाटनी एक केबिन क्रू मेंबर के रूप में दिखाई दे रही हैं ।


देखें योद्धा का ट्रेलर-

 

कई बार आगे बढ़ी योद्धा की रिलीज़ डेट

सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित योद्धा मूवी 15 मार्च को रिलीज होगी । इससे पहले यह फिल्म 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी । हालांकि प्रोड्यूसर ने इसकी रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाकर जुलाई 2023, इसके बाद 15 सितंबर, इसके बाद 15 दिसंबर और फिर 8 दिसंबर कर दिया था। अब, ये फिल्म 15 मार्च, 2024 को रिलीज होगी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा  ने बयां की योद्धा की जर्नी

हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान हैदराबाद में सिद्धार्थ ने कहा, "योद्धा का पार्ट बनना एक बेहतरीन जर्नी रही है। फिल्म में मेरे लिए शानदार स्कोप था। इसमें हमने खूब मेहनl की है।

ये भी पढ़ें- 

Kajol से टकराएंगी Kriti Sanon, लोगों ने बताया 'Perfect Cat And Mouse'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 23: रणवीर सिंह की मूवी ने रचा इतिहास, चौथे वीकएंड बना डाला नया रिकॉर्ड
TMMTMTTM पर चला Dhurandhar का बुल्डोजर! पहले वीकएंड पर हो गई चित्त, देखें कुल कलेक्शन