Kajol से टकराएंगी Kriti Sanon, लोगों ने बताया 'Perfect Cat And Mouse'

Do Patti teaser : दो पत्ती का डायरेक्शन शशांक चतुर्वेदी ने किया है, यह फिल्म कनिका ढिल्लों की कथा पिक्चर्स और कृति सेनन की ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स का पहला प्रोडक्शन है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Do Patti teaser: कृति सेनन ( Kriti Sanon ) की ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स ने अपनी पहली फिल्म दो पत्ती ( Do Patti ) का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। इसमें काजोल ( Kajol ) ने लीड रोल निभाया है। गुरुवार, 29 फरवरी को, नेटफ्लिक्स ने नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स में अपनी अपकमिंग ड्रामा थ्रिलर 'दो पत्ती' का फर्स्ट लुक रिलीज किया है।

दो पत्ती की स्टार कास्ट

Latest Videos

दो पत्ती में काजोल, कृति सेनन, शाहीर शेख और तन्वी आज़मी ने लीड रोल निभाए हैं। इसमें सस्पेंस, इमोशन और ड्रामा शामिल है। ये मूवी उत्तराखंड जैसे हिल स्टेशन पर पिक्चराइज की गई है । मूवी को शशांक चतुर्वेदी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म कृति सनोन की ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के अलावा कनिका ढिल्लों की कथा पिक्चर्स ने फाइनेंसली सपोर्ट किया है।

दो पत्ती का दिलचस्प टीज़र है

दो पत्ती का टीज़र ऑनलाइन रिलीज़ किया गया है। इसके तत्काल बाद, फैंस और दर्शकों ने इसे 'परफेक्ट कैट एंड माउस' बताया है । एक शख्स ने लिखा, "मैं चाहता हूं कि कृति अब इस तरह की फिल्म करें, वे एक शानदार एक्ट्रेस हैं।" एक अन्य नेटीजन ने लिखा, "इसके बारे सोचा नहीं था, लेकिन मैं बेहद एक्साइटेड हूं । एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "कृति सेनन अपने पहले नेगेटिव किरदार में बिल्कुल परफेक्ट दिख रही हैं ।"

 

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी दो पत्ती

दो पत्ती की टीम ने इसे एक बेहतरीन जर्नी बताई है। उन्होंने कहा कि “फिल्म वुमेन पावर को दिखाती है, ये एक ना भोलने वाली मूवी है… दर्शकों को मूवी का सस्पेंस एक अलग दुनिया में ले जाएगा। उत्तर भारत की लोकेशन सच में आपको एक नए फील की अहसास कराएगी ।  हम दुनिया भर के दर्शकों के लिए, खासकर नेटफ्लिक्स पर, इस बेहद इंटरस्टिंग स्टोरी को पेश करने के लिए एक्साइटेड हैं।'' दो पत्ती जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts